आबकारी विभागछत्तीसगढ़

आबकारी गड़बड़ी में हुई पहली कार्यवाही

ईडी ने कोल परिवहन केस के बाद अब आबकारी में गड़बड़ी के मामले में कार्यवाही शुरू करते हुए कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर लिया है अनवर की गिरफ्तारी वीआईपी रोड की एक होटल से शुक्रवार रात करीब 2:30 बजे की गई उसके साथ 3D होटल के मैनेजर को भी लेकर आए और होटल संचालक के परिवार के सदस्य को भी बुलवाया गया शनिवार को सुबह अनवर को ईडी ने डाक्टरी मुलाहिजा के बाद दोपहर 12:30 बजे कोर्ट में पेश किया मामले की आगे जांच के लिए ईडी ने अनवर को 14 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की मंजूर की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने सुबह ही रायपुर में अर्थ तथा अनवर के भाई एजाज ढेबर एवं आबकारी विभाग के 23 अफसरों को भी पूछताछ के लिए बुलवा लिया ईडी ने कोर्ट ने बताया कि आईटी ने 2020 में अनवर समेत कई जगह छापा मारा था विभाग को शराब मामले में गड़बड़ी के दस्तावेज मिले थे इस मामले में आयकर ने जांच के बाद नवंबर 2022 में पीएमएलए एक्ट आईटी एक्ट और आईपीसी में अपराध क्रमांक 11/ 22 दर्ज कर लिया था आयकर विभाग का जांच के बाद अनुमान था कि आबकारी से 680 करोड़ रुपए की कथित गड़बड़ी की गई है विभाग ने ही ईडी को यह जांच दे दी थी ईडी ने इसमें अनवर समेत कई लोगों से लंबी पूछताछ की गई और दस्तावेज भी खट्टे किए हैं। ईडी ने कोर्ट में बताया कि आबकारी में ₹2000 करोड़ की गड़बड़ी की गई है इस पैसे से अरबों रुपए की बेनामी संपत्ति खरीदी गई इसी । की जांच के लिए अनवर को गिरफ्तार किया है और पूछताछ की जाएगी।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button