विकास उपाध्याय ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को लिखा पत्र
भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता के लिए हिन्दुओं का इस्तेमाल करती हैं लेकिन जब-जब हिन्दुओं के हितों की बात आती है तो उसका खुले रूप से राजनीति करते हैं - विकास उपाध्याय
The Narad News 24,,,,,,,रायपुर (छत्तीसगढ़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, लोकसभा प्रत्याशी व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा में हिन्दुओं के ऊपर जानलेवा हमला हो रहा है, लूटपात किया जा रहा है तथा हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों को क्षति पहुँचाया जा रहा है लेकिन पड़ोसी देश होने के नाते आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी एवं सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस पहल अभी तक नहीं की गई है।
भारतीय जनता पार्टी केवल सत्ता के लिए हिन्दुओं का इस्तेमाल करती हैं लेकिन जब-जब हिन्दुओं के हितों की बात आती है तो उसका खुले रूप से राजनीति करते हैं। आज बांग्लादेश में जिस प्रकार घटना हो रही है यह पूरा विश्व देख रहा है लेकिन पड़ोसी देश होने के नाते भारत की ओर से अभी तक वहाँ फँसे लाखों हिन्दुओं के सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई है। मैं केन्द्र सरकार से आग्रह भी करता हूँ कि अतिशीघ्र वहाँ फँसे हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाया जाये।
उपाध्याय ने कहा कि संसद से लेकर सड़क तक भारतीय जनता पार्टी के लोग केवल सोशल मीडिया में फिर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं, लेकिन भाजपा के एक भी नेता या फिर कार्यकर्ता अपने शीर्ष नेतृत्व को बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए काम करने के लिए नहीं कह रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के लोग केवल भड़काऊ भाषण और बयान से लोगों को उत्तेजित करने का काम जरूर कर रहे हैं। इस गंभीर विषय पर आज विकास उपाध्याय ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिखा है।