RIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंबधाई शुभकामनाएंरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना के तत्वधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। संस्था कार्यक्रम का प्रारंभ महाराणा प्रताप जी की फोटो पर माल्यार्पण श्रीमती नीतू अमित सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरांगना के द्वारा किया गया

सभी सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिरोमणि महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और जीवनी पर श्रीमती कंचन चौहान ने प्रकाश डाला।

The Narad News 24,,,, रायपुर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना के तत्वधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती मनाई गई। संस्था कार्यक्रम का प्रारंभ महाराणा प्रताप जी की फोटो पर माल्यार्पण श्रीमती नीतू अमित सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरांगना के द्वारा किया गया। सभी सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। शिरोमणि महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व और जीवनी पर श्रीमती कंचन चौहान ने प्रकाश डाला।

कवियत्री अरूणा चौहान ने ओजपूर्ण कविताएँ पढ़ी। समाज के बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी। पार्थ ठाकुर द्वारा शौर्य प्रदर्शन एवं महाराणा प्रताप पर अपनी स्वरचित कविता सुनाई। नान्या ठाकुर ने कालभैरव आष्टकम् सुनाई। सात वर्षीय ज्ञानवी ठाकुर ने भजन सुनाई। हर विधा में पूर्ण समृद्धि ने आतिथ्य को स्वीकार कर हमारे कार्यक्रम में अपनी ओजपूर्ण वाणी से महाभारत कविता की एकल प्रस्तुति दी।

इसमें विजिया ठाकुर, आशा सिंह रेखा सिंह, कविता सोलंकी, सारिका ठाकुर, अपर्णा सिसोदिया, रेणु सिंह, उर्मिला सिंह, सुनीता सिंह, प्रिया सिंह, वंदना ठाकुर, मांडवी सिंह, रचना जयवार, सीमा अग्नि वंशी, दर्शिका चौहान, सुलेखा ठाकुर, रश्मि बैस, मधु मालती पम्मी सिंह, रश्मि चौहान, सुष्मिता अग्नि वंशी, अनामिका सिंह रचना सिंह बिन्दु सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button