अपराध के विरोध में एकता फाउन्डेशन एवं लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में मौन पथ संचलन रैली व दीप मार्च निकाला
Under the joint aegis of Ekta Foundation and Lakshya Welfare Foundation, Maun Path Sanchalan Rally and Deep March were taken out in protest against crime.
The Narad News 24,,,,,, रायपुर में पश्चिम बंगाल में कोलकाता के RGK मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार एवं निर्मम हत्या एवं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले रक्षाबंधन के दिन 8 लोगों ने आदिवासी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक और हैवानियत की घटना हुई जिसमें 4 साल की 2 मासूम बच्चियों के निजी स्कूल में यौन शोषण की घटना सामने आने के बाद मानवता को शर्म सार कर दिया है,लोगो का गुस्सा फुटा जा रहा हैं इस जघन्य अपराध के विरोध में एकता फाउन्डेशन एवं लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में मौन पथ संचलन रैली व दीप मार्च निकाला गया।मौन पथ संचलन रैली पंडरी पुराना बस स्टैंड से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट परिसर छत्तीसगढ महतारी के पास दीप प्रज्ज्वलित कर मृतका की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किए शशांत जी ने कहा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। संजीव जी ने कहा की महिलाओं से अपने अधिकार को समझने व जागरूक होकर लड़ने के लिए प्रेरित किया।
के इस मौके में एकता फाउन्डेशन के संस्थापक वा संचालक शशांत साहू जी श्रीमती विद्या साहू सचिव, संजीव यादव संस्थापक/संचालक लक्ष्य वेलफेयर फाउन्डेशन, महासचिव श्रीमती ऋतु वर्मा जी, छाया पार्षद ऋषि साहू जी, समाज सेवक निमिष साहू जी,श्रीमति मीना साहू जी,भारती साहू जी,अनिता साहू जी,मनीषा कोंडे जी,निम्मी मानिकपुरी जी,सोनम साहू जी पर्ल शाइन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य श्रीमती आशा पटले जी, श्री गजेंद्र पटले जी, श्रीमती इंद्रा गबेल जी,श्रीमती प्रियंका गबेल जी,समाज सेवक कपिल गोस्वामी जी, श्रीमती ऋषि गोस्वामीजी,श्रीमती रजनी साहू जी,श्री बंटी कोशले जी,श्रीमती शीतल भंडारी जी,श्रीमती गिरजा लहरी जी,साधना साहू शामिल रहें।