EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकबधाई शुभकामनाएंराज्यपालरायपुर उत्तररायपुर उत्तर नवनिर्वाचित विधायकरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

गायत्री नगर जगन्नाथ मंदिर पहुंचे राज्यपाल, शंखनाद से हुआ स्वागत,विधायक पुरंदर मिश्रा 

Governor reached Gayatri Nagar Jagannath Temple, welcomed with conch sound, MLA Purandar Mishra

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका रविवार को सपरिवार गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक पुरंदर मिश्रा ने उनका स्वागत किया और अगुवाई करते हुए उन्हें भगवान जगन्नाथ के दरबार तक ले गए। राज्यपाल के पहुंचते ही मंदिर परिसर में उनका माल्यार्पण और शंखनाद के जरिए स्वागत किया गया। इसके बाद राज्यपाल रमेन डेका ने बड़े ही भक्ति भाव के साथ भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रभु श्री जगन्नाथ, भगवान बलराम और देवी सुभ्रदा के दर्शन-पूजन कर प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।

इसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर के प्रांगण में स्थापित श्री देव विग्रहों सहित सभी मंदिरों का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। इस दौरान सनातन धर्म के आचार्य और पांडित्य में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच राज्यपाल रमेन डेका ने विधि विधान से अनुष्ठान में शामिल हुए। उनके साथ पुरंदर मिश्रा ने अतिथि देवो भव: की परंपरा का निर्वहन करते हुए राज्यपाल के साथ हवन की वेदी की अग्निकुंड में मंत्रों के साथ पूजन सामग्री की आहुतियां दी। इसके बाद उन्होंने प्रसादालय में भगवान जगन्नाथ का प्रसाद भी ग्रहण किया।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button