BREKING NEWSEDUCATIONकवि काव्यकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदिल्ली ख़ास ख़बरदेशधार्मिकबधाई शुभकामनाएंबलौदाबाजाररोजगारलाइफस्टाइलवन विभागशिक्षा

एक पेड़ मां के नाम के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतान (प) में किया गया वृक्षारोपण

Tree plantation done in Government Higher Secondary School, Datan (P) under the name of Ek Tree Maa

 

The Narad News 24,,,,, बलौदाबाज़ार /पलारी – देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी* के द्वारा प्रारंभ किया गया एक पेड़ मां के नाम के तहत आज *महेश बारले अध्यक्ष – असहाय जन सेवा संस्थान(NGO)* पंजीयन क्रमांक 122202347 802, कार्यक्षेत्र – संपूर्ण छत्तीसगढ़ के तत्वाधान व स्कूल के समस्त स्टाफ के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दतान (प) में नीम ,आंवला, सीताफल, कटहर विभिन्न प्रकार के 50 पौधा का रोपण किया गया,

बारले जी ने विद्यार्थियों से अपील की शाला परिसर के आस पास स्वच्छता बनाए रखे और पौधे के देखभाल करे नुकसान न पहुंचाएं। इस जागरूकता अभियान के अवसर पर प्राचार्य श्री टेकराम ध्रुव जी ,व्याख्याता डॉक्टर कोमल वैष्णव, व्याख्याता मनोज वर्मा, व्याख्याता अरविंद ध्रुव, व्याख्याता विजय कुमार कुर्रे,व्याख्याता देवेंद्र लहरे,व्याख्याता रवि साहू, व्याख्याता पवन साहू और विद्यार्थीगण -वेनिका मानिकपुरी,मेघा वर्मा,एकता साहू,पूर्णिमा साहू,खेलेश्वरी साहू,युवराज वर्मा, करण वर्मा,गोपीचंद्र रजक, परमेश्वर साहू,अमीर बंजारे , टेकराम ध्रुव ,युगल वर्मा अधिक संख्या में उपस्थित थे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button