RIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश:रायपुर, बिलासपुर की सड़कें बनी नदियां, घरों में घुसा पानी; आज भी बरसेंगे बादल

THE NARAD NEWS24……………………………….छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है। प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार की शाम से लेकर देर रात तक मूसलाधार बरसात हुई, जिससे बिलासपुर में बाढ़ के हालात बन गए। लगातार तीन दिनों से हो रही बरसात के बाद मुख्य मार्गों और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया और सड़कें भी लबालब हो गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बिलासपुर सहित कोरबा, रायगढ़, रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार की सुबह तहसील कार्यालयों में 55.8 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गईं। इतनी वर्षा इस माह अब तक नहीं हुई थी। गुरुवार की शाम शुरू हुई बरसात रुक-रुक कर रात तक होती रही। फिर रात करीब 11 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश रात डेढ़ बजे तक होती रही, जिससे शहर के अधिकांश इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। पुराना बस स्टैंड, श्रीकांत वर्मा मार्ग, विद्यानगर, विनोबा नगर, व्यापार विहार, अज्ञेय नगर, मंगला, तोरवा सहित सरकंडा के बंधवापारा, मोपका सहित कई जगह सड़कें लबालब हो गई और नदियां बहने लगीं।

14 सितंबर को प्रमुख जिलों में बारिश का आंकड़ा मिमी में

रायपुर 84.2
बिलासपुर 24.6
दुर्ग 6.2
राजनांदगांव 19.2
रायगढ़ 25.3

बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम

गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई है। खासकर बिलासपुर संभाग में भारी बारिश हुई है। यहां बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर-चांपा व रायगढ़ सहित कई जगहों में तेज बारिश हुई है। इधर रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग और राजनांदगांव में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है।

1 सितंबर से 14 सितंबर तक बारिश का आंकड़ा मिलीमीटर में

जिला बारिश (मिमी)
बालोद 864.4
बलौदाबाजार 872
बलरामपुर 812
बस्तर 899.9
बेमेतरा 713.5
बीजापुर 1577.2
दंतेवाड़ा 920.2
बिलासपुर 997
धमतरी 863.2
दुर्ग 908.2
कांकेर 950.9
रायगढ़ 970.7
सरगुजा 459.2
रायपुर 1087.6

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button