BREKING NEWSEDUCATIONछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़रोजगारलाइफस्टाइलव्यापारसूरजपुर

NH43 मे बने पचिरा टोल प्लाजा मे टोल कर्मचारियों के द्वारा करते जिले के आम नागरिक से लेकर शासकीय अघिकारीयों से दुर्व्यवहार नही है कीसी का डर 

At Pachira toll plaza on NH43, toll employees misbehave with common citizens of the district as well as government officials

 

 

The Narad News 24,,,,,- सूरजपुर रिपोर्टर – रंजन सिंह    ,सूरजपुर राष्ट्रीय राजमार्ग नेशनल हाइवे क्माकः43मे सुरजपुर जिला मुख्यालय से चंद दूरी पर बने पचिरा टोल गेट के कर्मचारी आय दिन किसी न किसी बात को लेकर आने जाने वाले राहगीरों से विवाद करते रहते है.. यह सिलसिला यही तक नही रुकता है बल्कि शासकीय वाहनों को देखकर भी उसे अनदेखी करते नजर आते है..

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05/06/2025को जिले के पुलिस अघिक्षक की वाहन जब पचिरा टोल पर पहुंचा तो तकरीबन सुबहः के 10.बजे होगें टोल कर्मचारियों के द्वारा शासकीय वाहन जो की जिले के पुलिस अघिक्षक महोदय की थी.. जब वाहन पचिरा टोल गेट पर पहुंचा तो वहां उपस्थित कँमचारी अपना ड्यूटी का अच्छे से निर्वहन नही करते देखने को मिला… तब जाकर वाहन के चालक ने मजबूरन वाहन से उतरकर विआईपी लाइन का बैरियर स्वंयम खोलकर वाहन आगे ले गयें.. वही दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि आय दिन इस टोल के खिलाफ शिकायत करते है… टोल नाके के कर्मचारी अच्छा रकम कमाने के चकर मे फास्ट टैग भी टोल के कँमचारी दा्रा लगाते पाया गया है… राजस्थान के ठेकेदार दृारा लगभग कुछ माह पूवः टोल का ठेका लिया गया है… तो वही कई बार टोल मे वाहनों की लंबी कतार देखने को मिलता है… समझ से परे है की एसब होने के बावजूद भी टोल के कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही आखिर क्यों नही होती है।। आमजनता इस टोल नाके और दुर्व्यवहार से आम लोगों में आक्रोश हैं

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button