अमित शाह के घर पर देर रात तक चली बैठक:भाजपा की दूसरी सूची का होमवर्क पूरा, आज चुनाव समिति में तय हो जाएंगे नाम
THE NARAD NEWS24……………………………………………………….भाजपा के केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक बुधवार को शाम 5 बजे दिल्ली में कंेद्रीय भाजपा कार्यालय में होना तय हुआ है। बैठक में शामिल होने के लिए परिवर्तन यात्रा के बीच मंगलवार को जगदलपुर से चुनाव प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित दिग्गज नेता दिल्ली के लिए शाम 5:45 बजे रवाना हो गए। वहीं संगठन महामंत्री पवन साय रायपुर से दिल्ली पहुंचे। इस दौरान परिवर्तन यात्रा की कमान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के हाथों में सौंप दी गई है।
बता दें कि पहले समिति की बैठक मंगलवार को रात 10 बजे होना प्रस्तावित थी, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा नहीं आए। इस वजह से लौटते समय विशेष विमान में होने वाली चर्चा टल गई। फिर तय हुआ कि चुनाव समिति की बैठक से पहले अमित शाह के साथ दूसरी सूची पर चर्चा की जाएगी।छत्तीसगढ़ से गए नेता मंगलवार शाम अमित शाह के घर पहुंचे। वहां देर रात तक दूसरी सूची पर मंथन चलता रहा। सूत्रों की मानें तो करीब 30 सीटों पर नाम फाइनल कर लिए गए है। इसमें से 10-15 नाम दूसरी सूची में आ सकते हैं। इसमें केशकाल से पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम का नाम फाइनल बताया जा रहा है।
14 को मोदी आ रहे रायगढ़
परिवर्तन यात्रा के बीच चुनाव समिति के लिए नेताओं को दिल्ली बुलाकर पीएम मोदी ने सभी चौंका दिया है। 14 सितंबर को नरेंद्र मोदी रायगढ़ आ रहे हैं। पहले तय था कि 13 को दोपहर तक छत्तीसगढ़ के नेता वापस रायगढ़ आ जाएंगे। जिससे वे तैयारियों का जायजा ले सकें। बाद में कार्यक्रम में बदलाव हुआ। अब चुनाव समिति की बैठक के बाद देर रात या अगले दिन सुबह सभी नेता सीधे रायगढ़ पहुचेंगे।
कल आ सकती है दूसरी सूची
पहली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 16 अगस्त को हुई थी और 17 को पहली सूची जारी की गई। अगर भाजपा ने इसी पैटर्न को अपनाया तो 14 सितंबर को भाजपा की दूसरी सूची आ सकती है।