BREKING NEWSEDUCATIONकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीबधाई शुभकामनाएंरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागव्यापारशिक्षासूरजपुर

समाजसेवी व भाजपा नेता इरफान अंसारी की पहल,, ग्रामीण स्कूल में नवाचार के तहत डिजिटल सोच को पूरा करने बढ़ाया सहयोग का हाथ

Initiative of social worker and BJP leader Irfan Ansari, extended a helping hand to implement digital thinking under innovation in rural schools.

 

 

The Narad News 24,,,,सूरजपुर – सूरजपुर के समाजसेवी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इरफान अंसारी इन दिनों ग्रामीण छात्रों को स्कूलों में बेहतर शिक्षा के लिए कई पहल करते नजर आ रहे हैं,, ऐसे में शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल गांगीकोट को पूरी तरह से डिजिटल शिक्षा की गुणवत्ता युक्त स्कूल बनाने में सहयोग करते नजर आए,, जहां स्कूल प्रबंधन को निजी खर्च से एक स्मार्ट टीवी प्रदान करने का सहयोग किया है,,, दरअसल सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाने वाले इरफान अंसारी ने शासकीय माध्यमिक स्कूल गांगीकोट में स्मार्ट टीवी देने का सहयोग कर ग्रामीण छात्रों के लिए बड़ा कदम उठाया है,, जहा गंगीकोट स्कूल को शिक्षको द्वारा डिजिटल शिक्षा भी देकर नवाचार का कोशिश कर रहे हैं,, ऐसे में इरफान अंसारी को पता चलने पर खुद भी सहयोग के लिए तत्पर होकर सहयोग कर रहे,, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन आभार जताते नजर आए,, वही छात्र और उनके अभिभावक भी बेहद खुश नजर आए,,,

*इरफान के सहयोग की सोच,,,*

समाजसेवी व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य इरफान अंसारी ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चे भी डीजीटल शिक्षा की ओर बढ़े,, ऐसे में जब जानकारी मिली की इस स्कूल में सहयोग के द्वारा डिजिटल शिक्षा की पहल की जा रही है तो मैंने भी बस अपना छोटा सा सहभागिता निभाया,,

 

*स्कूल प्रबंधन ने जताया आभार,,*

 

इरफान अंसारी के इस सहयोग का शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल गांगीकोट स्कूल प्रबंधन ने उनका आभार जताया,, साथ ही स्कूल के शिक्षक ने कहा की स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चे अच्छे से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे और इससे शिक्षा के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ेगा,,

 

*डिजिटल शिक्षा के नवाचार से छात्रों को लाभ,,*

वहीं छात्रों के अभिभावक व क्षेत्र के ग्रामीण भी इस पहल के लिए इरफान अंसारी व स्कूल प्रबंधन का आभार करते नजर आए,, वहीं गांव के रामकिशोर सिंह ने कहा की डीजीटल शिक्षा के नवाचार से छात्रों को बहुत लाभ मिलेगा,, और बच्चों का रुझान बढ़ेगा साथ ही आगे चलकर जिले, प्रदेश व देश का नाम रौशन करेगें ,

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button