EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धरना प्रदर्शन कर्मचारी संघपुलिस प्रशासनमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा
दिवंगत पंचायत शिक्षा संघ की परिजन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अनुकंपा नियुक्ति की मांग, कैंडल मार्च निकालकर किया विरोध
Family members of deceased Panchayat Education Association on indefinite strike, demanding compassionate appointment, protested by taking out candle march
The Narad News 24,,,,, रायपुर में : दिवंगत पंचायत शिक्षा संघ अनुकंपा संघ के द्वारा कैंडल मार्च निकालकर सरकार को अनुकंपा नियुक्ति की मांगों का याद दिलाया, बता दे कि पिछले कई सालों से अपनी मांगों को लेकर संघ आंदोलन कर रहा है, बीते 2021 में भी संघ ने 68 दोनों का अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था, जिसमें सरकार द्वारा कमेटी का गठन किया गया था, बता दे किन हड़ताल के दौरान विपक्ष में रहे भाजपा के सभी मंत्री और नेताओं ने संघ से वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर इन इनकी मांगी एक महीने के भीतर पूरी करेंगे लेकिन 9 महीना बीत जाने के बाद भी अनुकंपा नियुक्ति का विचार भाजपा सरकार नहीं कर पाई है, जिसके विरोध में एक बार फिर से संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है।