मुख्यमंत्री पर भूपेश की बयानबाजी को भाजपा ने कहा भूपेश अब सस्ते ट्रोलर बन गए , रे बे करने वाले भाषाई ज्ञान न दे,,,वरिष्ठ मंत्री केदार कश्यप
आप भूपेश बघेल जी। देश हित से जुड़े इतने बड़े विषय का इस तरह मजाक उड़ाना निंदनीय ,,,भाजपा

The Narad News 24,,,,, रायपुर एक सस्ते ट्रोल की तरह ही व्यवहार कर रहे हैं आप भूपेश बघेल जी। देश हित से जुड़े इतने बड़े विषय का इस तरह मजाक उड़ाना निंदनीय है। आश्चर्य है कि कितनी फुरसत में रहते हैं आप और आपकी टीम। एक सहज-सरल मुख्यमंत्री का इस तरह उपहास करना, इस तरह विषय को भटकाना यह दिखाता है कि पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की यह सफलता आपको पच नहीं रही है।
कभी सर्जिकल स्ट्राइक का इसी तरह मजाक बनाते हुए आपने कहा था कि वहां कौए मरे थे। जनता ने आपके भद्दे मजाक का जवाब दे दिया। क्यों इस तरह अपनी भद्द पिटवाते रहते हैं कका?
*भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा*
सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में भूपेश बघेल इन दिनों सड़क छाप ट्रोलर की भूमिका में है । प्रदेश के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मुद्दाविहीन हो चुके भूपेश बघेल अब उनके लिए हर दिन अनर्गल प्रलाप का भोपू बजा रहे है । सेना के शौर्य पर प्रश्न चिह्न लगाने वाले भूपेश बघेल कांग्रेस के बदनाम टूल से ज़्यादा कुछ नहीं है ।
*भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा*
ऐ लड़की राजनीति मत कर,तेरे बाप ने भी कभी माइक पकड़ा है,ये लोग कितना भी भौंके,ऐसे शब्दों का प्रयोग करने वाले मा.पूर्व मुख्यमंत्री जी आप तो कम से कम भाषा पर न बोले तो अच्छा है,एक सरल, सहज ,आदिवासी मुख्यमंत्री आपको पच नहीं रहा है तो आप बेवजह की सस्ती राजनीति कर रहे है।
*पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह ने कहा*
भूपेश बघेल जी, एक सुशासन प्रिय मुख्यमंत्री ने देश की सेना पर गर्व जताया, और आप उसमें भी मीन मेख निकाल रहे हैं?
देश आज ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए आतंकियों के पनाहगार पाकिस्तान पर की गयी कार्रवाई से गर्वित है।
सेना का मनोबल गिराने वाले सवाल सिर्फ कांग्रेस की ओर से ही क्यों उठाते हैं !
*पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष और भाजपा प्रवक्ता हर्षिता पांडेय ने कहा*
सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में भूपेश बघेल इन दिनों सड़क छाप ट्रोलर की भूमिका में है । प्रदेश के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मुद्दाविहीन हो चुके भूपेश बघेल अब उनके लिए हर दिन अनर्गल प्रलाप का भोपू बजा रहे है । सेना के शौर्य पर प्रश्न चिह्न लगाने वाले भूपेश बघेल कांग्रेस के बदनाम टूल से ज़्यादा कुछ नहीं है ।