नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर बलात्कार करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
The narad news 24,,,,,,*थाना भाटापारा ,,,,,,पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार झा द्वारा गुम इंसान के पीड़िता की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था कि अति0 पुलिस अधीक्षक श्री हरीश यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा श्री आशीष अरोरा के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन पर निरीक्षक योगिता बाली खापर्डे के नेतृत्व में थाना भाटापारा शहर के *अपराध क्रमांक 273/2023 धारा 363,366,376 IPC, 4,6 POCSO ACT* के आरोपी* को पकडने में मिली सफलता।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की दिनांक 17.08.2023 को पीड़िता की मां थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की इसकी नाबालिक लड़की जो दिनांक 14.8.23 के सुबह 9:00 करीबन घर से बिना बताए चली गई है जो अभी तक नहीं आई है आसपास तथा रिश्तेदारों में पता किया लेकिन पता नहीं चला है की रिपोर्ट पर गुम इंसान क्रमांक 42/2023 कायम कर जांच में लिया गया था प्रथम दृष्टया सूचक की नाबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है की शंका एवं माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व में जारी दिशा निर्देश के पालन में गुम इंसान बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की अंदेशा पर धारा 363 भादवि का अपराध घटित होना पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना के मुखबिर के सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के समक्ष ग्राम दतरेंगी निवासी वेद प्रकाश रजक के घर जाकर पूछताछ करने पर वेद प्रकाश रजक द्वारा अपहृता को होना बताया की समक्ष गवाहों के आरोपी वेद प्रकाश रजक के घर से अपहृता को बरामद किया गया अपहृता से पूछताछ करने पर बताई कि दिनांक 14.8.23 को 9:00 बजे आरोपी वेद प्रकाश रजक पिता राकेश रजक निवासी ग्राम दतरेंगी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर भगाकर अपने घर ग्राम दतरेंगी ले जाकर शारीरिक संबंध बनाना बताई की प्रकरण में धारा 366, 376 आईपीसी, 4,6 पॉक्सो एक्ट जोड़ी गई एवं आरोपी वेद प्रकाश रजक पिता राकेश रजक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगी थाना भाटापारा ग्रामीण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे के निर्देशन में प्रधान आरक्षक 168 जेठू राम मनहरे , महिला आरक्षक सुनीति निषाद , आरक्षक अशोक ध्रुव टिकेश्वर साहू* का विशेष योगदान रहा।
*आरोपी का नाम*
01 * *वेद प्रकाश रजक पिता राकेश रजक उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम दतरेंगी थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदा बाजार भाटापारा*