पर्ल वेलफेयर फाउंडेशन , ABB NEWS ,नयी दुनिया के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक शिक्षिकाओं दिवस महोत्सव सम्मान समारोह आयोजित किया
लिटिल योग चैंपियन एवं पर्यावरण मित्र डॉ.आदित्य राजे सिंग, बेस्ट टीचर कैटिगरी अवार्ड में स्मृति चिन्ह देकर चुने हुए विशेष शिक्षकों को सम्मानित किया
The Narad News 24,,,,, रायपुर में 30/8/24 दिन शुक्रवार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्लीडीह रायपुर में शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया, संस्था की ओर से श्रीफल ,शॉल के साथ पर्यावरण संदेश देते हुए पौधे (गमले सहित) सम्मानित किया गया l
साथ ही बेस्ट टीचर कैटिगरी अवार्ड में स्मृति चिन्ह देकर चुने हुए विशेष शिक्षकों को सम्मानित किया गया स्कूल के प्राचार्य श्री नितिन तलोकर, एस .के .श्रीवास्तव (संपादक नई दुनिया श्री अनूप श्रीवास्तव जी (सचिव, राज्य नीति आयोग )श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव (फैशन डिजाइनर)लिटिल योग चैंपियन एवं पर्यावरण मित्र डॉ.आदित्य राजे सिंग,
श्री अखिलेश सिंह , श्री धीरेंद्र शर्मा(ABB NEWS )
पर्ल वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक राजेश गोयल, सुरजीत सिंह छाबड़ा, संगीता, मंजू, आंचल, सीमा महालक्ष्मी, उपस्थित थे
सम्मानित नारायण लाल साहू ,शकुंतला साहू ,सुषमा कोसरिया, कोमल बघेल, कामना उपाध्याय, वंदना साहू ,दिव्या शर्मा, सोनम टोडर, अमरोतीन भतपहरी, योगिता नाघरे, फरहाद नाज, उमा शंकर देवांगन ,टीकाराम साहू, शोभना दीक्षित, श्वेता भदोरिया, पूजा दीप, रितु तिर्की ,आशुतोष गौराहा, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे