शिक्षक ढालूराम साहू जी ने छ.ग. सरकार को दिखाया आईना प्रदेश में शिक्षा के स्तर को गिराने का काम कर रही है बीजेपी सरकार,, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
शिक्षक को सस्पेंड करना न्याय संगत नही =विकास उपाध्याय

The Narad News 24,,,रायपुर – विकास उपाध्याय ने कहा कि भाजपा सरकार हर मामले मे पूरी तरह से फेल हो चूकि है, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विभाग में किताब उपलब्ध करा नही पा रही है, और अरबों रु खर्च कर आकाओं के दबाव में रजत जंयती मना कर वाहवाही लूट रही है । आज शिक्षा सत्र को आरम्भ हुए लगभग 5 महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन स्कूलों में अभी तक पुस्तकों का ना मिल पाना बेहद चिंताजनक है छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार कितनी गंभीर है या साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
विकास उपाध्याय ने बताया कि माता-पिता के बाद एक शिक्षक ही होता है जो छात्रों के भविष्य को लेकर गंभीर होता है और एक जिम्मेदार शिक्षक को सोशल मीडिया पर सच बात बोलने पर उसको सस्पेंड करना सरकार की मानसिकता को बताता है शिक्षा के स्तर को गिराने में साय सरकार किसी प्रकार की कमी नहीं कर रही है शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग को भगवान भरोसे छोड दिया है।
शिक्षक ढालूराम साहू जी का छात्रो के प्रति चिंता व्हाटअप में व्यक्त करना कोई अपराध नही है जिसकी सजा उनको सस्पेड करके दिया गया है, वास्तव में शासन अपनी कमजोरी को ढकने के लिए कर्मचारीयो को परेशान कर रही है। न्याय की लडाई कांग्रेस पार्टी हमेशा लडती है और आगे भी लड़ती रहेगी साथ ही जनता की आवाज उठाती रहेगी।


