BREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSआबकारी विभागछत्तीसगढ़मौसम विभागलाइफस्टाइलस्वास्थ विभाग

बादलों के साथ चल रही तेज हवाएं, प्रदेश में गिरा तापमान, ठंड बरकरार

Strong winds blowing with clouds, temperature drops in the state, cold persists

 

The Narad News 24,,,,,रायपुरः   राज्य में बादल छाने  लगे . मगर साथ ही चल रही तेज हवा  वजह से रात में ठंड महसूस हो रही है. अगले दो दिन रायपुर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक पहुंचे  मौसम विभाग के अनुसार, ठंड के असर में किसी तरह का बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.

 

रात का तापमान फिर बढ़ने की संभावना है. शनिवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. अगले दो दिनों इसके 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. विक्षोभ के प्रभाव बादल छा गए हैं, मगर आने वाली नमीयुक्त हवा की गति अधिक है, जिसकी वजह से ठंड का अहसास हो रहा है.

 

न्यूनतम तापमान में हो सकती है वृद्धि

मौसम विशेषज्ञ एच पी चंद्रा ने बताया कि नमी बढ़ने कारण प्रदेश में हल्के बादल रहेंगे तथा न्यूनतम तापमान में 20 नवंबर तक वृद्धि संभावित है. दूसरी ओर उत्तरी हिस्से में रात को अच्छी ठंड पड़ने लगी है और सुबह के वक्त कुहासा असर दिखा रहा है. शनिवार को शहर में दिन तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. छाए बादलों की वजह तेज धूप का प्रभाव नहीं रहा.

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button