BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSॐ शांतिखेल मंत्री टंकराम वर्माछत्तीसगढ़देशधार्मिकपुलिस प्रशासनराम भगवान श्री रामरोजगारलाइफस्टाइलविधायकशिक्षा
चंद्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर उन्हें किया नमन,,,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा
Tributes to Chandrashekhar Azad on his death anniversary, Sports and Youth Welfare Minister Tank Ram Verma

चंद्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर उन्हें किया नमन,,,खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा
The narad news 24,,,,,,रायपुर l 26/02/2024 । छत्तीसगढ़ शासन के खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 27 फरवरी को पुण्यतिथि पर नमन किया है।
खेलमंत्री श्री वर्मा ने कहा है कि पंडित चंद्रशेखर आजाद ने मातृभूमि की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। स्वाधीनता संग्राम में उनके शौर्य और देशभक्ति ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थी। आजाद जब तक जिए, केवल अपने नाम से ही नहीं अपने विचारों से भी आज़ाद रहे।
खेलमंत्री ने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्य, उनकी वीरता की गाथा और देश के आजादी के लिए दिया गया सर्वोच्च बलिदान सदैव हम सभी भारतीयों को प्रेरणा देता रहेगा।