ख़ास ख़बर छत्तीसगढ़ी फिल्म गैंग्स ऑफ रायपुर में दिखेगी रायपुर की ये तिकड़ी,शील,अभिषेक पलाश,
Special News: This trio of Raipur, Sheel, Abhishek Palash will be seen in Chhattisgarhi film Gangs of Raipur.
The Narad News 24. रायपुर के तीन प्रतिभाशाली कलाकार, शील, अभिषेक और पलाश, डायरेक्टर शिवा के निर्देशन में “गैंग्स ऑफ रायपुर” फिल्म में काम कर रहे हैं। यह फिल्म मौदहा पारा के गैंग्स पर आधारित है और तीनों कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
शील, जो कई टीवी शो और छत्तीसगढ़ी फिल्में कर चुके हैं, इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अभिषेक, जो एक अनुभवी ड्रामा आर्टिस्ट हैं और ड्रामा की ट्रेनिंग देते हैं, ने फिल्म में अपनी भूमिका निभाई है। पलाश, जो एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, ने भी फिल्म में अपनी भूमिका निभाई है।
तीनों कलाकार रायपुर से हैं लेकिन मुंबई में काम कर रहे हैं। डायरेक्टर शिवा के निर्देशन में तीनों कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और “गैंग्स ऑफ रायपुर” फिल्म को एक नए और रोमांचक अनुभव का सामना कराने का प्रयास किया है।
फिल्म “गैंग्स ऑफ रायपुर” में रायपुर के ध्रुवादित्य भगवानानी, जो कि “चक दे इंडिया” की अभिनेत्री चित्रांशी के पति हैं, एक भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, एंकर आकांक्षा परिहार भी इस फिल्म में एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएंगी। ¹