EDUCATIONछत्तीसगढ़बेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूलाइफस्टाइलविधायकशिक्षा

स्नेह सम्मेलन का आयोजन स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा  मुख्य अतिथि  विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हूए

छात्र जीवन स्वर्णिम जीवन है, विद्यार्थी इस समय का सदुपयोग करें -विधायक दीपेश साहू

 

The narad news 24,,,,,बेमेतरा : आज स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बेमेतरा में स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि बेमेतरा विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हूए l सर्वप्रथम विधायक साहू ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl तत्पश्चात मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू एवं विशिष्ठ अतिथियों का बुके भेटकर एवं बेच लगाकर स्वागत किया गया l

कार्यक्रम मे स्वागत गीत,लोक नृत्य,आदिवाशी नृत्य,सुआ, ददरिया, राउत नाचा, भक्ति गीत, देशभक्ति कार्यक्रमों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति देकर बच्चों नें समा बांधा l

*

*उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले बच्चों का सम्मान**

 

कार्यक्रम लेफ्टिनेंट जनरल विक्रम गंगाधर राम तमाष्कर द्वारा 10 वी बोर्ड परीक्षा पर प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा पायल कोसे,द्वितीय स्थान हासिल करने वाली छात्रा नीलम सोनवानी को प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान राशि प्रदान कर मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू के हाथो से सम्मानित किया गया l

 

 

विधायक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हूए कहा कि छात्र जीवन स्वर्णिम जीवन है l विद्यार्थी समय का सदुपयोग करें l विद्यार्थी एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें l लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करने से विद्यार्थियों को सफलता हासिल करने मे आसान होती है l लक्ष्य निर्धारण के बाद विद्यार्थी न केवल शिक्षित होते हैं बल्कि संस्कारवान भी बनते है l साहू नें कहा की वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन न केवल स्कूल की वार्षिक उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का मंच है, बल्कि प्रतिभाशाली बच्चों के हुनर को निखारने का भी मंच है l चाहे वो डांस, संगीत, पेंटिंग, लेखक, या खिलाडी हो सभी प्रकार की प्रतिभाए निखरकर सामने आते है l

आज बेमेतरा जिले के ऐसे ऐसे महानुभाव हूए है जिन्होंने इसी सरकारी स्कूल मे पढ़कर हमारे जिले का नाम देश और प्रदेश मे रोशन कर रहे है l साथ ही आगे कहा की सभी पालको को इस बात पर ध्यान देना चाहिए की बच्चें के ऊपर किसी प्रकार का बोझ ना डाले बल्कि बच्चें की रूचि को समझें और उसी रूचि के हिसाब से उस बच्चें को आगे बढ़ाने का प्रयास करें l साहू नें कहा की विद्यार्थियों के लिए वार्षिक उत्सव का आयोजन गौरव का छण है,साल भर की गतिविधियों, शिक्षा,खेल, कला,संस्कृत सहित अन्य प्रतियोगिता मे अच्छा प्रदर्शन करने का उत्सव है l सभी पलक गण ऐसे पल का साल भर से इंतजार रहते है l विधायक साहू नें ऐसे स्नेह कार्यक्रम के आयोजन के लिए शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया

साथ ही उन्होंने सम्बोधन के अंत मे कहा की ऐसे बच्चें जो कार्यक्रम मे भाग नहीं लिए है, वो बच्चें भी ऐसे कार्यक्रमों मे भाग ले और अपने अंदर छिपे प्रतिभा को दुनिये के सामने दिखाए l जिससे आपके अंदर की डर दूर होंगी l और आप अपने प्रतिभा को सबके सामने प्रदर्शित करेंगे

कार्यक्रम के अंत मे मुख्यअतिथियों का शाला प्रबंधन समिति की ओर से मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया गया l

 

कार्यक्रम मे पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र शर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,विकाश तम्बोली,नीतू कोठारी, रोशन दत्ता,मोंटी साहू, परमेश्वर साहू,तुषार साहू लक्ष्मी साहू,ललिता साहू, लक्ष्मीन लहरे,सहित छात्र छात्राएं पालकगण एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button