धर्म के नैतिक विचारों को मजबूत करने तथा सर्वधर्म से सेवा भाव को बढ़ावा देने के लिए…. जमाते इस्लामी हिंद ने रायपुर छत्तीसगढ़ में धार्मिक जन्म मोर्चा का उद्घाटन किया
राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इस विचार को को फिर से जिंदा किया गया है
धर्म एक व्यापक शब्द है जो व्यक्ति के जीवन के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करता है इसके अलावा धर्म एक व्यक्ति के जीवन के उद्देश्य धर्म विभिन्न आचरण विश्वासों और विचारों का समूह होता है इसके अलावा धर्म एक व्यक्ति के जीवन के उद्देश्य और मूल्यों को भी दर्शाता है
इसी विचार धारा व अपने-अपने धर्म के नैतिक विचारों को मजबूत करने तथा सर्वधर्म से सेवा भाव को बढ़ावा देने के लिए…. जमाते इस्लामी हिंद ने रायपुर छत्तीसगढ़ में धार्मिक जन्म मोर्चा का उद्घाटन किया
The narad news 24,,,,,,रायपुर के सिविल लाइन में स्थित वृंदा वन हाल में किया गया जमाते इस्लामी हिंद के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अहमद सर्व आस्था मंच के फादर पी सेबेस्तियन… मनमोहन सैलानी फैसल रिजवी शिया समुदाय के नजर हुसैनी सम्मिलित हुए
जमाते इस्लामी हिंदी की उपाध्यक्ष प्रोफेसर सलीम इंजीनियर अपने भाषण में राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की मृत्यु पर शोक जताते हुए उनकी शिक्षा और अहिंसा वादी विचारधारा को पूर्णतया आज के समावेश में अपने की बात कही प्रोफ़ेसर सलीम इंजीनियर ने नफरत को भाईचारा और इंसान दोस्ती से खत्म करने पर जोर देकर सभी धर्म में मौजूद मौलिक शिक्षा को जिंदा करने की बात कही
सर्व धर्म समभाव एक विचार है जो महात्मा गांधी द्वारा उत्पन्न किया गया था इस विचार में सभी धर्म के अनुयायियों के द्वारा अनुसरण किया जाने वाले इस विचार का उद्देश्य भारत के विभिन्न जाति और समुदाय समुदायों को एकता के लिए एकत्रित करना था यह विचारधारा भारतीय सेकुलरिज्म के मूल तत्वों में से एक है
भारत की इसी विविधता की ताकत को जिंदा वह मजबूत करने के लिए धार्मिक जन्म मोर्चा का लांचिंग प्रोग्राम अमल में लाया गया है
राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इस विचार को को फिर से जिंदा किया गया है
इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रेम शंकर गोटिया मंच का संचालन तथा कार्यक्रम का कार्यभार जमाते इस्लामी हिंदी के स्टेट प्रेसिडेंट शफीक अहमद ने कर्तव्य भाव से सम्भाला