सांझ* *राज्य स्तर ट्रांसजेंडर सांस्कृतिक कार्यक्रम
Saanjh* *State Level Transgender Cultural Program
सांझ* *राज्य स्तर ट्रांसजेंडर सांस्कृतिक कार्यक्रम
The Narad News 24,,,, रायपुर में 5 अगस्त 2024 को सांझ* *राज्य स्तर ट्रांसजेंडर सांस्कृतिक कार्यक्रम कभी त्योंहार में, कभी आपके खुशियों में दुआ मांगते किन्नर समाज से मिले होंगे, आज इस कम्युनिटी से कुछ लोग पुलिस, वकील, बस्तर फाइटर्स, सुरक्षाकर्मी,शिक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे है।
ए बदलाव बहुत सकारात्मक है । ट्रांसजेंडर कम्युनिटी में नृत्य कला बचपन से रहती है जिसे सजा कर *सांझ* ट्रांसजेंडर राज्य स्तर सांस्कृतिक कार्यक्रम , संस्कृति एवम पुरातात्विक विभाग छत्तीसगढ़ शासन , छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति, क्वीरगढ और अनंत प्रवाह कत्थक केन्द्र के सहयोग से प्रस्तुत कर रहे है, इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी, राजस्थानी, कत्थक, ओड़िशी नृत्य और छत्तीसगढ़ी, रैंबो फैशन शो मुख्य आकर्षण होंगे। इस कर्मक्रम की प्रस्तुति मे महिला , पुरुष और क्वीर साथी कलाकार भी सहयोगी हैं । हमारी कोशिश है कि ट्रांसजेंडर कला आप तक पहुंचे और कलाकारों को हौसला मिले । कलाकारो को प्रोत्साहित करने , कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने इस कार्यक्रम में आप सपरिवार सादर आमंत्रित है *दिनांक 5/8/24* *समय शाम 7 से 9* स्थान_ मुक्ताकाश मंच, महंत गुरुघासी दास संग्रहालय, संस्कृति एवम पुरातात्विक विभाग, घड़ी चौक , रायपुर, *इस कार्यक्रम में वाटर प्रूफ टेंट की सुविधा है।*