फूड कोर्ट 6 करोड़ रुपए हुए बर्बाद जवाबदार कौन जनता के पैसों की वसूली राजेश मूणत और मीनल चौबे से की जाए,, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय
यूथ हब फूड कोर्ट के सैकड़ों परिवार के सामने जीवन व्यापन कर पाने का संकट::: विकास उपाध्याय

*
The Narad News 24,,,,रायपुर…… पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि केवल जिद के कारण जनता के टैक्स के पैसे रुपया 6 करोड़ को विधायक राजेश मूणत और महापौर मीनल चौबे के कारण फूड कोर्ट को किया गया बर्बाद।
उपाध्याय ने कहा कि उस समय के विधायक और सांसद बृजमोहन अग्रवाल, सुनील सोनी की भूमिका क्या थी जब इसके निर्माण को लेकर स्मार्ट सिटी में मीटिंग हो रही थी तब यह क्या कर रहे थे इनकी क्या भूमिका थी जांच का विषय है और वही दूसरी ओर इसके निर्माण को लेकर अधिकारियों की बैठक चल रही थी कलेक्टर ,स्मार्ट सिटी के सीओ और निगम कमिश्नर द्वारा रूप रेखा तैयार किए जा रहे थे और अगर यह गलत तो इनकी भी जवाबदारी तय होनी चाहिए ।
तोड़-फोड़ करना और लोगों को बेरोजगार करना राजेश मूणत की फितरत में शामिल है इसके पूर्व जब मंत्री हुआ करते थे अब स्टेशन रोड और खालसा स्कूल के लोगों को सड़क चौड़ी करण के नाम पर उजाड़ने का काम किया गया था और व्यवस्थापन का दिलासा देकर आज तक उन्हें मुआवजा नहीं मिल पाया जिसमें से कई लोगों की इंतजार करते-करते मृत्यु भी हो गई आज फिर वही बातों को दोहराने का काम राजेश मूणत जी ने किया है सैकड़ों परिवार के सामने आज जीवन व्यापन करने का संकट आ गया है जिसकी जवाबदारी अब कौन लेगा।


