EDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSखेल मंत्री टंकराम वर्माखेल समाचारछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने प्रदेशवासियों को दी पोला तिहार की शुभकामनाएं
Revenue Minister Tank Ram Verma wished Pola Tihar to the people of the state.
The Narad News 24,,,,,रायपुर/2024/ राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने खेती-किसानी और छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक पर्व पोला तिहार की सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।
पोला तिहार की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री वर्मा ने कहा है कि पोला तिहार कृषि और पशुधन की महत्ता को बताता है। कृषि परम्परा से जुड़े इस पर्व पर बैलों की पूजन कर कृतज्ञता दर्शाया जाता है। छत्तीसगढ़ी व कृषि संस्कृति और लोक जीवन से जुड़ा यह पर्व हम सभी को अपनी माटी से जोड़ता है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रदेशवासियो की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है।