क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने सुना मोदी की मन की बात
Regional Organization General Secretary Ajay Jamwal and Raipur North MLA Purandar Mishra listened to Modi's Mann Ki Baat.
The Narad News 24,,,,,,रायपुर। भाजपा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और रायपुर उत्तर विधानसभा से विधायक पुरन्दर मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना जिसने प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में हुए विशेष कार्य का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि रायपुर में एक ही समय लाखों पौधों का रोपण किया गया है, जो अपने आप में अनूठा है।
मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने देशवासियों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि ऑलंपिक की दुनिया से अलग मैथ की दुनिया में ओलंपिक हुआ।
इंटरनेशनल मैथ ओलंपियन मे भारत के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया भारत ने चार गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। इसमें 100 से ज्यादा देशों के विद्यार्थी थे, जिसमें हमारी टीम टॉप फाइव में आई। देश का नाम रोशन करने वाले छात्र पुणे के आदित्य के वेंकट, सिद्धार्थ चोपड़ा, दिल्ली के अर्जुन गुप्ता, ग्रेटर नोएडा के कनव तलवार मुंबई से रुशील माथुर गुवाहाटी के आनंदो भादुरी शामिल है।
मन की बात सुनने के पश्चात क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि ये मासिक कार्यक्रम हर किसी को सुनना चाहिए इससे देश मे क्या हो रहा है और देश ने इन एक महीनों मे क्या हासिल किया। सरकार ने देश के विकास के क्षेत्र में कौन से नए कदम उठाए इसकी जानकारी मिलती है। आगे कहा कि हमे गर्व है हमारे प्रधानमंत्री पर इतना कार्य भार होने के बाद भी देश युवाओं, माताओं, बहनो बड़े बुजुर्गों के लिए समय निकाल कर मन के बात कार्यक्रम के माध्यम से उनका हाल-चाल जानते हैं। प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करते है।
इस कार्यक्रम मे क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, वरिष्ट भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, किशोर महानंद, प्रदेश प्रवक्ता उमेश घोरमोडे, नालिनेश ठोकने, सूर्यकांत राठौर, पीयूष मिश्रा, सीमा संतोष साहू, अनूप खेलकर, सुनील कुकरेजा, अर्पित सूर्यवंशी, आशीष आहूजा, खगपति सोना, अकबर अली, प्रमोद साहू, किरण बघेल, कृतिका जैन, रजनी सेन्द्रे, सुधीर चौबे, दविंदर वेदी, योगी साहू, गोपाल सोना, भरत कुंदे, सहित पार्टी के कार्यकर्ता वरिष्ट नेतागण उपस्थित रहे ।