छत्तीसगढ़पुलिस प्रशासनहादसा
रायपुर – बाइक सवार दो व्यक्ति की डिवाइडर से टकराने से गंभीर चोट
रायपुर एक्सप्रेसवे माना टेमरी के पास दो व्यक्ति एक्टिवा पर जा रहे थे एक्टिवा चलाने वाले व्यक्ति की अचानक झपकी लगने से डिवाइडर से जाकर गाड़ी टकरा गई जिससे गाड़ी काफी दूर तक घसीटते हुई निकली है जिससे दोनों को गंभीर चोटे आई है माना थाना से पुलिस विभाग के द्वारा उनको मेकाहारा हॉस्पिटल भिजवाया युवक तेलीबांधा गली नंबर 7 का रहने वाला बताया जा रहा है