THA NARAD NEWS24……………………….छत्तीसगढ़ में कांग्रेस औऱ बीजेपी दोनों के धुरंधरों का जमावड़ा लगने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल रायपुर पहुंच रहे हैं। इस दौर पर दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाएंगे। अमित शाह, राज्य सरकार के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करेंगे।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर दौरे पर हैं। एक तरफ अमित शाह राज्य सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ जारी करेंगे। वहीं, राहुल गांधी युवाओं से संवाद करने के लिए रायपुर आ रहे हैं। शाह के आरोप पत्र में राज्य में कांग्रेस सरकार के कथित घोटालों, भ्रष्टाचार के मामलों और अन्य चूक और कमीशन को उजागर किया जाएगा।