CONGRESHCONGRESH CGअंबिकापुरआबकारी विभागछत्तीसगढ़पत्थलगांव (जशपुर)राजनीतिविधानसभा चुनाव 2023
राहुल गांधी अंबिकापुर और जशपुर में करेंगे चुनावी सभा को संबोधित
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का दौरा कार्यक्रम

The narad news 24,,,,रायपुर/ वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी 8 नवंबर को विशेष विमान द्वारा दोपहर 12 बजे अंबिकापुर हवाई अड्डे पहुंचेंगे। दोपहर 12.15 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जशपुर रवाना होंगे। दोपहर 12.45 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में पहुंचेंगे। जशपुर में दोपहर 1 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.10 बजे जशपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा कतकालो अंबिकापुर के लिये रवाना होंगे।
दोपहर 2.40 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा कतकालो, ब्लॉक – अंबिकापुर, जिला सरगुजा हवाई अड्डे पहुंचेंगे। कतकालो में दोपहर 3 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.40 बजे अंबिकापुर एयरपोर्ट से विशेष विमान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।