राष्ट्र रक्षा अभियान के तहत पुरी शंकराचार्यजी किये आगरा प्रस्थान
Puri Shankaracharya left for Agra under national defense campaign
The Narad News 24,,,,,,,बिलासपुर – चातुर्मास के पश्चात राष्ट्र रक्षा अभियान के माध्यम से पूरे विश्व में सनातन धर्म के प्रचार – प्रसार एवं देश भर में सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु भारत भ्रमण पर निकले ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ जगन्नाथपुरी के पीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानंद सरस्वतीजी महाराजजी अपने दसदिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हुये थे। इस दौरान रायपुर , अम्बिकापुर और बिलासपुर में उनका दर्शन – दीक्षा , संगोष्ठी और हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा आयोजित था। अपने छग प्रवास के अंतिम चरण में वे न्यायधानी पहुंचे हुये थे और दो दिनों तक अशोक वाटिका में दीक्षा के साथ साथ पत्रकार वार्ता और धर्म -अध्यात्म एवं राष्ट्र से संबंधित परिचर्चा भी की। यहां दो दिवसीय आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात वे उस्लापुर (बिलासपुर) से उधमपुर एक्सप्रेस से आगरा के लिये प्रस्थान किये।
यहां रेल्वे स्टेशन में पीठ परिषद , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ एसडीआरएफ टीम के जवान दीपक तिवारी भी विशेष रूप से उपस्थित थे। इन सभी ने धार्मिक नारों के साथ – साथ हम भारत भव्य बनायेंगे – हम हिन्दू राष्ट्र बनायेंगे की उद्घोष करते हुये महाराजश्री का आशीर्वाद लेकर उन्हें आगरा के लिये विदा किये। तीन अक्टूबर को निवास स्थल सेक्टर चार वैभव नगर , जग्गी हास्पिटल के पास आगरा में दर्शन , दीक्षा और पत्रकार वार्ता और शाम पांच बजे हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा होगी। आगरा प्रवास के दूसरे दिन चार अक्टूबर को पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे दर्शन दीक्षा और शाम साढ़े पांच बजे हिन्दू राष्ट्र धर्मसभा आयोजित है। इसी तरह से आगरा प्रवास के अंतिम दिन पांच अक्टूबर को भी पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे निवास स्थल में ही दर्शन एवं दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित होगा। यहां आयोजित सभी कार्यक्रमों की समाप्ति के पश्चात पुरी शंकराचार्यजी अपरान्ह तीन बजे सड़क मार्ग से हरिहर आश्रम फेस -2 , चैतन्य विहार , बुर्जा रोड वृंदावन के लिये प्रस्थान करेंगे , जहां उनका आगामी चरण मे 18 अक्टूबर तक प्रवास रहेगा। यहां पुरी शंकराचार्यजी का प्रतिदिन प्रात: नौ बजे आनंद वृंदावन (अखण्डानंद सरस्वती) आश्रम में आध्यात्मिक प्रवचन एवं पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे हरिहर आश्रम में दर्शन – दीक्षा – संगोष्ठी और सायं पांच बजे हरिहर आश्रम में ही हिंदू राष्ट्र धर्मसभा आयोजित है। धर्मसंघ पीठपरिषद् , आदित्यवाहिनी – आनन्दवाहिनी संगठन ने पुरी शंकराचार्यजी के उपरोक्तानुसार प्रात:कालीन एवं सायं के सत्र में उपस्थित रहकर दर्शन तथा आध्यात्मिक संदेश श्रवण एवं दर्शन लाभ लेने की सभी लोगों से अपील की है। इसकी जानकारी श्रीसुदर्शन संस्थानम् , पुरी शंकराचार्य आश्रम / मीडिया प्रभारी अरविन्द तिवारी ने दी।