अग्रसेन जयंती महाशतक कार्यक्रम में महिला सम्मेलन महासमुंद की विधायक व सांसद रूम कुमार चौधरी जी डडेप्थ कलेक्टर शारदा अग्रवाल के आतिथ्य में संपन्न हुआ
In the Agrasen Jayanti Maha Shastak programme, the Women's Conference was held in the hospitality of Mahasamund MLA and MP Room Kumar Choudhary and Depth Collector Sharda Aggarwal.
The Narad News 24,,,,,, रायपुर में प्रचार प्रसार महिला मंडल ज्योति अग्रवाल ने बताया जिसमें अग्रवाल सभा अध्यक्ष विजय अग्रवाल महिला मंडल प्रभारी कैलाश मुरारका महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमति माया मुरारका महासचिव श्रीमती ममता अग्रवाल कोषाध्यक्ष राज बंसल मधु अग्रवाल सरिता अग्रवाल नीरू तयाल शशि अग्रवाल संजू अग्रवाल संगीता मित्तल राज कुमारी अग्रवाल संगीता सरोगी राजश्री अग्रवाल गायत्री गोयल सुनीता मुरारका अर्चना अग्रवाल प्रिया अग्रवाल निशा अग्रवाल प्रीति अग्रवाल निधि सरोगी के सदस्य उपस्थिति हमें सर्वप्रथम समस्त मंचस्थ अतिथियों द्वारा वित्तीय पुनर्गठन कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।
महिला मंडल अध्यक्षा एवं महासचिव द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत और पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन रचना अग्रवाल ज्योत्सना अग्रवाल द्वारा किया गया यह उपहार अथवा समर्थक महिला मण्डल को संबोधित करते हुए महिला मंडल अध्यक्ष माया मुरारका ने कहा की प्रतिभा साल उठा इस वर्ष 20 jayanti महोत्सव कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी काफ़ी अच्छी और उल्लेखनीय रही है कार्यक्रम की सफलता आप सभी के द्वारा दिया गया समय वह सहयोग पर निर्भर करता है समर्स मोहल्ला समिति से आठवें विजेता आज अपनी अपनी प्रस्तुति करेंगे उन्हें पूरी महिला मण्डल की ओर से बहुत बहुत बधाईयाँ एवं शुभकामनाएँ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदमी या आदरणीय चौधरी जी ने कहा कि वह अग्रवाल समाज निरंतर अपने NPS seva bhav इनपे सहयोग एवं कार्यों से आगे बढ़ता रहा है और इन सब में उन महिलाओं की भागीदारी महिलाओं का योगदान coffee प्रशंसनीय Vaswani रहा है यह संवाद sarv samaj को साथ लेकर चलता है kewal अपने परिवार ke लिए ही नहीं बल्कि samaj ke लिए गिने चाहे हम dharamshala की बात karen medical की बात karen पढ़ाई की बात karen या अन्य किसी भी Kshetra की बात karen Aggarwal samaj बड़ Sarkar कार्यकर्ता है आज mahila mahila सम्मेलन में bhagn लेने wale सभी प्रतिभागियों को meri ore से बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ tatha इतने शानदार आयोजन ke लिए पूरी महिला मंडल को बधाई वह इस अवसर पर मुझे आमंत्रित करने हेतु धन्यवाद।