असत्य पर सत्य की जीत के उत्सव को श्री राम विजयादशमी उत्सव के रूप में दशहरा आयोजन करें – पुरन्दर मिश्रा
Organize Dussehra as Shri Ram Vijayadashami festival to celebrate the victory of truth over untruth - Purandar Mishra
The Narad News 24,,,,,,रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने पत्रकारवार्ता लेकर आम लोगों से अपील की है कि अयोध्या में भव्य रामलला मंदिर का निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। इस घडी का प्रत्येक सनातनी को सैंकड़ों सालों से इंतजार था, और अब जब सबकी मनोकामना पूरी हो गई है तो हमें इस बार का दशहरा पूरी भव्यता के साथ ऐतिहासिक रूप से मनाना चाहिए।
हिन्दू कैलेण्डर अनुसार आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा का पर्व मनाया जाता है। इस मौके पर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने ये भी कहा कि इस दिन प्रभु श्री राम की विजय को विजयादशमी विजय यात्रा के रूप में मनाना चाहिए। उन्होने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक सनातनी को शास्त्रों में उल्लेखित विधि विधान के अनुसार ही पर्वों और उत्सव को मनाना चाहिए और इस दिन को प्रभु राम की विशेष पूजा अर्चना की जानी चाहिए और प्रभु राम के जीवन से संदेशों को आत्मसात करना चाहिए।