पुरानी बस्ती (महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड) में जनसंपर्क* बृजमोहन अग्रवाल
Public Relations in Purani Basti (Mahant Lakshmi Narayan Das Ward)* Brijmohan Aggarwal
The Narad newa 24,,,, रायपुर के पुरानी बस्ती से अग्रवाल लोहार चौक से जनसंपर्क यात्रा प्रारंभ कर अविनाश गली, धोबी पारा, संतोषी मंदिर चौक, टिल्लू चौक, माया मेडिकल स्टोर्स, डाक्टर भीमन दास बजाज गली, माई की बगिया, किशोर सोनी की लाइन, उत्कल बस्ती, न्यू कॉलोनी, खो-खो तालाब रोड, पथर्रा पारा गली, नरेश किराना, पटेल कॉलोनी, गोपिया पारा, अशोक पहलवान गली, बनिया पारा, कायस्थ पारा, जैतूसाव मठ अखाड़ा, बनिया मंदिर, सतबहानियां मंदिर, बरम बाबा मंदिर,
शरद सोनी निवास, शांतनु सोनी का निवास, टुरी हटरी पुरानी बस्ती पुलिस लाइन, पुरानी बस्ती पुलिस लाइन से हरि दुकान, अनुराग पांडे का निवास, कमलेश शर्मा का निवास, सताबहानिया मंदिर, मीणा पंसारी का निवास, बिलाई माता मंदिर, मेहर पारा, मुसलमान मोहल्ला, ठाकुरपारा, सरस्वती चौक लिली चौक में समापन
रायपुर/28/10/2023/
रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी
बृजमोहन अग्रवाल का सघन जनसंपर्क रायपुर दक्षिण विधानसभा में जारी है। आज उन्होंने महंत लक्ष्मी नारायण दास वार्ड पुरानी बस्ती में जनसंपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
रायपुर/28/10/2023/रायपुर दक्षिण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का चुनावी जनसंपर्क जोर-शोर से चल रहा है। आज पुरानी बस्ती वार्ड में लोगों से उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्र की बहनों ने अपने विधायक बृजमोहन अग्रवाल के माथे विजय तिलक लगाकर, आरती उतारकर उनका अभिनंदन किया और जीत की शुभकामनाएं दी ।