BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकानून व्यवस्थाछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपार्षदरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षा

प्रेस वार्ता BREKING NEWS,रजिस्ट्री नक्शे पास करवा कर निर्माण किया गया 200 रजिस्ट्रीशुदा में नाली के केवल उत्तर दिशा वाले 37 लोगों को जोन एवं तहसीलदार द्वारा नोटिस दिया गया क्यों ?

BREKING NEWS अमलीडीह नहर नाली से लगे लगभग 200 प्रभावितो में से केवल कुछ पीड़ित बुढ़ापे में अपने परिवारों के प्रति चिंतित समस्त पीड़ित रहवासी।

 

 

The Narad news 24,,,,, रायपुर  में   अमलीडीह की नहर-नाली से लगे लगभग 200 प्रभावितों में से केवल कुछ पीड़ित रहवासियों का उद्देश्य आप तक पूरा सच एवं वस्तुस्थिति पहुंचाना है।

नहर-नाला (केनाल रोड) से निकली प.ह.क्र. 69 की इस नहर-नाली की लंबाई लगभग 2.50 किलोमीटर है, पर बीच के केवल 0.50 किलोमीटर, कुल क्षेत्रफल 1.339 हेक्टेयर (17000 वर्ग मीटर) के बीच के केवल 0.330 हेक्टेयर एवं लगभग 200 रजिस्ट्रीशुदा में से बीच के एवं नाली के केवल उत्तर दिशा वाले 37 लोगों को जोन एवं तहसीलदार द्वारा नोटिस दिया गया है।

इससे किसी सकारात्मक योजना या उद्देश्य की पूर्ति परिलक्षित होती नहीं दिख रही है। यह एकतरफा कार्यवाही क्यों हो रही है?

 

1989 से आरंभ खरीदी एवं निर्माण में जमीन पटवारी द्वारा नापकर, चिन्हांकित कर दी गई थी। नक्शे तत्कालीन सरपंचों द्वारा सत्यापित किये गए थे कि इसमें किसी सरकारी भूमि का अतिक्रमण नहीं हो रहा है। हमारे प्लांट एवं मकानों के पीछे की नहर-नाली जैसी, जितनी थी, उतनी ही है। इसके दोनों तरफ खाली जमीन नहीं बल्कि खेतों की मेढ़ थी, अतः किसी शक की गुंजाइश भी नहीं थी। ।

बाद में नगर निगम द्वारा इस पर गहरी-चौड़ी पक्की नाली का निर्माण भी किया गया है बारिश या घरों का पानी बिना किसी रुकावट के निकल रहा है।

 

अधिकांश 1989 से 2000 के बीच 25-35 वर्ष पूर्व क्रय किये गए थे। प्लाटों के विक्रेता संतोष जैन ने स्वयं अपनी जैन हाऊसिंग एजेंसी द्वारा बहुत से 500 वर्ग फीट के छोटे-छोटे मकान बनाकर बेचे थे।

सभी की रजिस्ट्री है एवं नक्शे पास करवा कर निर्माण किया गया है। कुछ का नियमितिकरण एवं सीमांकन भी हुआ है। बहुतों ने बैंक से लोन लिया हुआ है। प्रशासन को टैक्स आदि का भुगतान नियमित रूप से निरंतर किया जा रहा है।

 

पिछले 30 वर्षों से पुनः क्रय-विक्रय, रजिस्ट्री, बैंक लोन एवं नए मकानों का निर्माण आदि हाल-वर्तमान तक जारी है।

नहर-नाली का सर्वे घनी आबादी होने के कारण केवल खानापूर्ति जैसा, जल्दबाजी में आधा-अधूरा एवं गलत हुआ है। नोटिस में हमारी कुल भूमि से ज्यादा क्षेत्रफल दर्शाया गया है।

 

आपको सूचित कर हम बहुत ही आशान्वित हैं कि आपके द्वारा हमारी सच्चाई एवं पीड़ा का सही आंकलन होगा। वस्तुस्थिति सार्वजनिक होने से प्रशासन सहित सभी की सहानुभूति एवं सहयोग प्राप्त होगा।

Amlidih,रायपुर बुढ़ापे में अपने परिवारों के प्रति चिंतित समस्त पीड़ित रहवासी।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button