BREKING NEWSEDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकधार्मिक त्यौहार बधाई शुभकामनाएंबधाई शुभकामनाएंरायपुर  प्रेस क्लबरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवोटव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

ईद मिलन का आयोजन में  सभी धर्म और समाज के लोग शामिल हुए,अध्यक्षता जनाब मोहम्मद अहमद साहब ,

ईद मिलन का आयोजन में  सभी धर्म और समाज के लोग शामिल हुए

The Narad news 24,,,,,,, रायपुर में जमाअत ए इस्लामी हिंद, रायपुर यूनिट द्वार दिनांक 13.4.2024 को अल–फलाह टावर बैरन बाजार में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ईद मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म और समाज के लोग शामिल हुए

इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में माननीय प्रफुल्ल ठाकुर जी अध्यक्ष प्रेस क्लब रायपुर, श्री नंदलाल साहब प्रबंधक शदाणी दरबार रायपुर, श्री दिलेर सिंह जी प्रबंधक तेलीबांधा गुरुद्वारा रायपुर , फादर सेबेस्तियन बैरन बाजार चर्च एवं श्री मेंतानंद भंते जी प्रबंधक बुद्ध विहार बिरगांव उपस्थित हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब मोहम्मद अहमद साहब सेक्रेटरी जमाअत ए इस्लामी हिंद, नई दिल्ली ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में आपसी भाईचारा और सामाजिक सद्भाव बना रहे।

ईद मिलन कार्यक्रम का आगाज़ हाफिज अर्मुगान द्वारा कुराअन की तिलावत से की गई उसके बाद जनाब फ़हीम उल्लाह ने प्रारंभिक भाषण में ईद मिलन कार्यक्रम में आने पर सभी का स्वागत किया और ईद की मुबारकबाद पेश की। *इस में विशेष अतिथि के रुप आए श्री प्रफुल्ल ठाकुर जी* ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा मैं बचपन में किताबों में पढ़ा करता था हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में भाई-भाई आज यहां कार्यक्रम में आने पर मुझे यह देखने को मिला और कहा ईद की सेवई की जो मिठास है वह हमारे जबानो में भी उतर जाए तो हम हमेशा ऐसे ही मिलकर रहेंगे जैसे आज यहां देखने को मिल रहा है इसी के साथ उन्होंने इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने पर जमाअत ए इस्लामी का शुक्रिया अदा किया और रायपुर प्रेस क्लब की तरफ से सभी को ईद की मुबारकबाद दी, *श्री नंदलाल साहब* ने कहा ईश्वर का नाम रख लेने से कोई ईश्वर नहीं बन जाता या किसी बड़ी से बड़ी मंदिर या मस्जिद में इबादत कर लेने से बड़ा इन्सान नहीं होता बल्कि उसका मन साफ होना और ईश्वर के बताए हुए मार्ग पर चलने और एक दूसरे के काम आने पर ही इंसान बड़ा और अच्छा होता है साथ ही उन्होंने संस्था द्वारा किए जाने वाले काम के सराहना कि और कहा ऐसे कार्यक्रम से शहर की अच्छी फिजा़ बनी रहती है। सर्व आस्था मंच के पदाधिकारी *श्री मनमोहन सिंह सैलानी जी* ने कहा धर्म से बड़ा कोई नहीं इंसानियत और मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है सभी मानव जाति को आपस में भाईचारे के साथ रहना चाहिए जिसकी यह कार्यक्रम आज एक मिसाल है।

*कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जमाअत ए इस्लामी हिंद के सेक्रेटरी जनाब मोहम्मद अहमद साहब* ने रमजा़न के रोजे़ की अहमियत बताते हुए कहा कि रोजा़ इंसान के अंदर ईश्वर का डर पैदा करता है और जिस इंसान के अंदर ईश्वर का डर नहीं हो वह जानवर की तरह हो जाता है और हर बुरे काम करने लगता है

हर इंसान को किसी भी मज़हब को मानने वाला हो ईश्वर का डर होना चाहिए जिससे वह बुराइयों से रुकेगा जिससे एक अच्छा समाज एक अच्छा राष्ट्र बनेगा और देश का नवनिर्माण होगा, आगे उन्होंने कहा मोहब्बत करना और मोहब्बत हासिल करना हमारा हक है हमसे लोग मोहब्बत करें और हम लोगों से मोहब्बत करें ऐसा वातावरण बनाकर समाज में चलना है जिससे लोग एक दूसरे को पसंद करें और एक दूसरे पर भरोसा करें। जमात इस्लामी हिंद के प्रदेश अध्यक्ष शफिक अहमद साहब ने आए हुए लोगों का गले मिलकर इस्तकबाल किया। कार्यक्रम में शहर की बहुत से प्रमुख हस्तियां शामिल हुई जिसमें सर्व आस्था मंच के श्री प्रेम शंकर कोठिया जी ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के संरक्षक जनाब फैसल रिजवी साहब, सिराज साहब, सिस्टर जोजिना जी, श्री हरिंदर जी,एडवोकेट शाकिर कुरैशी साहब, श्री शत्रुघ्न साहू राष्ट्रीय संस्थापक ओबीसी संयोजन कमेटी, टिकेश्वर साहू एवं मनीष कुमार ध्रुव और साथ ही बहुत से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों ने एक साथ मिलकर रात्रि भोज किया और ईद की सेवइयां खाई l

अंत में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, रायपुर शहर अध्यक्ष उबैद खान द्वारा ईद मिलन समारोह में आने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया ।

इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए जमाअत ए इस्लामी में हिंद रायपुर के सभी वॉलिंटियरो ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का माइक संचालन जनाब जुनैद सिद्दीकी साहब ने किया।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button