THE NARAD NEWS24…………………..अलवर के भिवाड़ी में सोमवार रात 8 बजे लोडिंग टेंपो ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती और उनकी 4 महीने की गर्भवती बेटी की मौत हो गई। घटना भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना इलाके के झुंडपुरी मोड़ के पास की है।
रात 8 बजे ज्ञान सिंह परिवार समेत खेत से बाइक पर लौट रहे थे। इस दौरान मुसारी गांव से महज 300 मीटर पहले झुंडपुरी मोड़ के पास पीछे से आए टाइल्स से भरे टेंपो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद टेंपो ड्राइवर वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे की सूचना मिलते ही मुसारी गांव से परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत घायलों को टपूकड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर ने ज्ञान सिंह और नीता कौर को मृत घोषित कर दिया।