

धमतरी – गंगरेल पर्यटन केंद्र में बीयर बार खोलने की तैयारी की जा रही है रिपोर्ट में खुलने वाले बीयर बार का विरोध किया जा रहा है आस्था के केंद्र में बार खुलने से लोगों की भावनाएं आहत होंगी सबसे बड़े बांध गंगरेल में रोजाना सैलानियों का आवागमन होता है वह न सिर्फ बांध में घूमने के लिए आते हैं बल्कि आस्था का केंद्र अंगारमोती मां का दर्शन कर अपनी मन्नतें भी पूरी करते हैं विशेषता छुट्टियों के दिनों में काफी तादाद में लोग यहाँ उमड़ पड़ते हैं आप ऐसे में वहां बीयर बार खोल खुलेगा तो लोगों की भावनाएं आहत होंगी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ बीयर बार खोलने की तैयारी कर रहे हैं इसके लिए ग्राम पंचायत में प्रस्ताव भी आया था जिसे सरपंच ने एनओसी दे दिया इसके बाद अब विरोध शुरू हो चुका है पंचों ने सरपंच पर कई प्रकार के आरोप भी लगाए इस संबंध में बुधवार को ग्राम पंचायत में बैठक हुई जिसमें आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला एक पंच ने तो यह कहा है पैसा वापस करते हुए यहां तक कह दिया कि उसने एनओसी में साइन करने के लिए जो रकम दिए थे वह वापस कर रही है ग्रामीण साहित सैलानियों का कहना है कि गंगरेल में बात नहीं खुलना चाहिए जिससे आए दिन तक घटनाएं हो सकती हैं जानकारी मिली सूत्रों के हवाले से