

रायपुर-2-7-2023 पुरानी बस्ती श्री शीतला माता मंदिर चौक मां भगवती सिद्धि पिक्चर में दिन सोमवार दिनांक 3 जुलाई 2023 को संध्या 6:30 बजे गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व अवसर पर आध्यात्मिक धर्मगुरु पीठाधीश्वर महाराज श्री नीरज सैनी पुजारी एवं शिष्यों द्वारा दशम महाविद्या हवन पूजन अनुष्ठान महायज्ञ किया जाएगा साथ ही मां धूमावती साधना मंत्र दीक्षा दिया जाएगा इस शुभ अवसर पर सभी सनातन धर्म प्रेमी एवं रायपुर नगर की सभी साधक सनातन प्रेमी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं आध्यात्मिक धर्मगुरु पीठाधीश्वर महाराज श्री नीरज सैनी ने मीडिया से बताया की आस्थावान धर्म प्रेमी आत्म कल्याण हेतु दशम महाविद्या हवन पूजन अनुष्ठान महायज्ञ में सपरिवार सम्मिलित होकर इस पावन पर्व के शुभ अवसर पर आध्यात्मिक लाभ उठाएं।