EDUCATIONHOSPITALRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकवि काव्यकृषिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधार्मिकरायपुर उत्तररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

अग्रवाल महिला मंडल के सौजन्य से एक दिवसी निशुल  स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आदर्श अनुसूचित जाति कन्या आश्रम में

One day free health camp organized at Adarsh Scheduled Caste Girls Ashram, courtesy of Aggarwal Mahila Mandal

 

The Narad News 24,,,,,, रायपुर में  एक दिवसी निशुल के स्वास्थ्य शिविर का आयोजन अनुसूचित जाति आदर्श कन्या आश्रम महादेव घाट रायपुर में अग्रवाल महिला मंडल के सौजन्य से और विशेष रूप से आदर्श अनुसूचित जाति कन्या आश्रम के अधीक्षक *फरहा* *खान* और स्कूल की प्राचार्य सरोज वर्मा जी एवं पूरे स्कूल के स्टाफ के उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया,

अग्रवाल महिला मंडल के प्रभारी कैलाश मुरारका ने जानकारी दी की इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रायपुर के कमिश्नर श्री महादेव कवरेज जी के उपस्थिति में और दिलीप राय चौधरी राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी संपन्न हुआ इस अवसर पर

एमजीएम हॉस्पिटल से काकोली जी, खुशी जी हॉस्पिटल की पूरी टीम और मेडिसिन हॉस्पिटल के प्रमुख dr Ashwani मिश्रा dr साच्छी शुक्ला द्वारा 225 बच्चों का स्कूल के स्टाफ का और रायपुर के नगर वासियों का निशुल्क आंखों का जांच और गायनिक जांच किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कावरे जी ने अपने बाल कल की बात बताते हुए कहा कि मैं भी बीजापुर जिले में आदिम जाति स्कूल में पड़कर शिक्षक के घर रहकर मिट्टी तेल के दीए में पढ़ाई कर 11वीं के बाद जगदलपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए यूपीएससी के लिए दिल्ली गया और आगे कहा कि पहले हमें कोई भी सुविधा नहीं होती थी आज आप लोगों को स्कूल बिल्डिंग स्कूल में टीचर और तो और निशुल्क डायग्नोसिस कैंप लगाया जा रहा है

इसलिए सुविधा अच्छी मिल रही है अगर यह बच्चे फोकस करें तो एक दिन यह भी ias इस बनेंगे डॉक्टर बनेंगे इंजीनियर बनेंगे यह आह्वान करते हुए सबका आभार व्यक्त किया इस अवसर पर अग्रवाल महिला मंडल के प्रभारी कैलाश मुरारका ने मंच का संचालन करते हुए स्कूल में कुछ समस्याएं थी उसकी बात रखते हुए प्राचार्य महोदय ने अपना ज्ञापन आदरणीय कमिश्नर महोदय को सौंपते हुए अपनी बात रखी अंत कमिश्नर महोदय स्कूल का निरीक्षण कर स्कूल मैडम द्वारा धन्यवाद दिया गया

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button