अग्रसेन धाम में अग्र सावन मेला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि सांसद बृजमोहन अग्रवाल चंचल तिवारी एडिशनल एसपी शमिल हुवे
Agra Sawan fair was organized in Agrasen Dham. Chief guest in this program was MP Brijmohan Agarwal Chanchal Tiwari Additional SP.
The Narad News 24,,,,,, रायपुर में आज अग्रसेन धाम में अग्र सावन मेला का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रायपुर के लोकप्रिय सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी और कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चंचल तिवारी जी एडिशनल एसपी आईजी कार्यालय इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री मनमोहन अग्रवाल महिला मंडल के प्रभारी कैलाश मुरारका अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष माया मुरारका महामंत्री ममता अग्रवाल इस अवसर पर किशन अग्रवाल गोपाल अग्रवाल युवा मंडल के राम अग्रवाल युक्ति मंडल के पदाधिकारी महिला मंडल से विशेष रूप से निरुतायल रचना अग्रवाल बॉबी जैन रेशम अग्रवाल ज्योति अग्रवाल सुजाता अगरवाल प्रीति अग्रवाल प्रिया अग्रवाल
सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधि वत भी उद्घाटन किया इस अवसर pr ब्रजमोहन जी ने कहा की सावन में चारों तरफ हरियाली रहती है इस तरह आपके जीवन में हरियाली बनी रहे और हरियाली को कोई नष्ट न करें और राधा कृष्ण की जोड़ी का उदाहरण देते हुए आपके जीवन में ऐसे ही खुशहाली ऐसे ही हरियाली रहे हमारे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में चंचल तिवारी की उपस्थित थी उन्होंने कहा कि पहले महिलाए किसी कम नही है फिर भी अवरनेस की जरूरत है, इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम रखा गया सभी महिलाओं सराहा
इस अवसर पर पूरे भवन मेट्रो लुक में सजाया गया, सेल्फी प्वाइंट, झूला, ऊट गाडी अनेक और विभिन्न प्रकार से सजावट की गई
इस अवसर पर राजेश्वरी योगी Suman Mittal ,Neeru Agrawal ,Mina Naresh Agrawal Rajkumari Niro Tayal, Nidhi, Ranjana sangi, Ritu ,Sandhya Agrawal ऐसे अन्य बहने उपस्थित रही