BALODBhataparaBJP CGBREKING NEWSDHAMTARIDURGEDUCATIONHOSPITALKORBARAJNANGAONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSअंबिकापुरआरंग विधायककवर्धाकांकेरकोंडागांव कांकेरकोरिया बैकुंठपुरखैरागढ़गरियाबंद।गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जगदलपुरजयपुरजांजगीर-चांपाजैजैपुर विधानसभाडोंगरगढ़दुर्ग भिलाईधमतरी कुरूदनारायणपुरपत्थलगांव (जशपुर)बधाई शुभकामनाएंबलरामपुरबलौदाबाजारबिलाईगढ़बिलासपुरबीजापुरबेमेतरामनेंद्रगढ़ चिरमिरीमुख्यमंत्री विष्णुदेव सायमोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकीमोहला-मानपुररायगढ़रायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलवन विभागविधायकव्यापारशिक्षाशिवरीनारायण जिलासरगुजासुकमासूरजपुरस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभागस्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर हरेली त्योहार के दिन राज्य को मिली बड़ी सौगात, 535 चिकित्सा अधिकारियों की हुई संविदा नियुक्ति

On the initiative of Chief Minister Vishnudev Sai, the state got a big gift on the day of Hareli festival, contractual appointment of 535 medical officers.

 

The Narad News 24,,,,,कोरिया छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर हरेली तिहार के दिन राज्य के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य में 535 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गयी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल के निर्देश पर पदस्थापना आदेश जारी किया गया है।

इन चिकित्सकों की नियुक्ति से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को भी बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा चिकित्सा स्नातक एमबीबीएस पाठ्यक्रम 2018 बैच के चिकित्सा स्नातकों को निष्पादित अनुबंध अनुसार दो वर्ष की संविदा सेवा का अवसर दिया गया है। इन चिकित्सा अधिकारियों में बालोद जिले में 22, बेमेतरा में 10, धमतरी में 6, दुर्ग में 55, गरियाबंद में 6, कबीरधाम में 20, खैरागढ़- छुईखदान- गंडई में 8, महासमुंद में 34 चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना की गयी है।

इसी प्रकार मोहला- मानपुर- अंबागढ़ चौकी जिले में 3, रायपुर में 42, राजनांदगांव में 22, बलौदाबाजार- भाटापारा में 3, सारंगढ़- बिलाईगढ़ में 15, बिलासपुर में 22, जांजगीर- चांपा में 12, गौरेला- पेण्ड्रा- मारवाही में 4, कोरबा में 32, मुंगेली में 3, रायगढ़ में 42, सक्ती में 1 स्नातक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गयी है। इसी प्रकार बस्तर में 17, बीजापुर में 5, दंतेवाड़ा में 13, कांकेर में 19, कोण्डागांव में 7, नारायणपुर में 1, सुकमा में 11, बलरामपुर में 19, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर में 16, जशपुर में 21, कोरिया में 6, सूरजपुर में 6 तथा सरगुजा जिले में 32 स्नातक चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति की गयी है ।।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button