BJP CGRIAPURRIAPUR BREKING NEWSछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़जगदलपुररायपुर उत्तर नवनिर्वाचित विधायकरायपुर ग्रामीण विधायकरायपुर दक्षिण विधायकरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षा

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय रायपुर में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

Seminar and felicitation ceremony organized at BJP District Office Raipur on the 300th birth anniversary of Punyashlok Ahilyabai Holkar ji

 

 

The Narad News 24,,,,रायपुर। भारत की महान त्यागमूर्ति, न्यायप्रिय एवं धर्म-संस्कृति की संरक्षिका पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्याबाई होलकर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला कार्यालय ‘एकात्म परिसर’ में आज एक भव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, रायपुर विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, वरिष्ठ नेता श्री अमरजीत छाबड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री रमेश ठाकुर, श्री संजय श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, महिला मोर्चा की मातृशक्ति तथा अनेक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। गोष्ठी के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर के प्रेरणादायी जीवन, उनके द्वारा किए गए अद्भुत सामाजिक कार्यों, अद्वितीय शासन शैली तथा धार्मिक और सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश डाला।

 

उन्होंने कहा कि राजमाता अहिल्याबाई नारी शक्ति, न्याय, सेवा, समर्पण और राष्ट्रधर्म की प्रतीक थीं। उनका जीवन आज भी समस्त भारतवासियों, विशेषकर महिलाओं के लिए एक आदर्श है। धर्म के प्रति उनकी आस्था और शिवभक्ति अनुकरणीय है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि “आज देश संकल्प से समृद्धि की ओर बढ़ रहा है और यही प्रेरणा हमें पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन से भी मिलती है।”

 

कार्यक्रम में समर्पित कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया। संपूर्ण आयोजन श्रद्धा, गौरव एवं प्रेरणा का भाव लिए हुए सम्पन्न हुआ।

The Narad News 24

The Narad News

भ्रष्टाचारियो,भूमाफियाओं,नशे के सौदागरों, समाज में धार्मिक उन्मादता फैलाने वालों, मोब लॉचिंग करने वालों, पशु क्रूरता करनेवालों, भ्रष्ट राजनेताओं, लापरवाह अधिकारी,कर्मचारियों, किसानों एवं वंचित समाज के लोगों का शोषण करने वालों के खिलाफ हमारी मुहिम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button