
THE NARAD NEWS………………………परखंदा निवासी टिकेश्वरी पिता पिता स्वर्गीय कृष्ण कुमार साहू का चयन नेटबॉल की नेशनल प्रतियोगिता के लिया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बीते दिनों रायपुर में हुई थी। प्राचार्य हीराराम साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय नेटबॉल महिला वर्ग में टिकेश्वरी साहू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था।
इनका चयन 21 से 24 सितंबर तक सोनीपथ हरियाणा में आयोजित नेटबाल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। वह इसमें शामिल होकर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं। माता प्रमिला साहू, कोच भेमा साहू आदि ने हर्ष जाहिर की है।