मां की मौत..पिता ने 4 बच्चों को लावारिस छोड़ा
THE NARAD NEWS24…………………….अपनी मृतक बेटी के चारों बच्चों का जैसे-तैसे पालन पोषण कर रहे हैं। चार बेटी और बेटों की उम्र 14 साल, 12 साल, 9 साल और 5 साल है।बेटी की मौत के बाद पिता ने भरण-पोषण का केस कोर्ट के सामने रखा था। बेटी पिंकी का विवाह अप्रैल 2006 में ग्राम पिटगारा में कन्हैयालाल से हुआ था। ससुराल पक्ष किसान परिवार से है और उनके पास कृषि भूमि है, इसी से जीवन यापन करते हैं।
विवाह के बाद जगदीश की बेटी को चार बच्चे हुए। उसे ससुराल में मारपीट की गई। 2018 में फैमिली कोर्ट में पति के खिलाफ तलाक का केस कर दिया। पति कोर्ट में आया और माफी मांगी। उसने कहा कि वो अब आगे से पत्नी के साथ मारपीट नहीं करेगा और बच्चों को भी अच्छे से रखेगा। इस भरोसे पर पत्नी साथ रहने के लिए पति के साथ चली गई लेकिन पति ने सिर्फ 4 दिन अच्छे से रखा और पत्नी को पैरालिसिस हो गया तो उसे वापस माता-पिता के घर इंदौर छोड़ दिया।