BREKING NEWSEDUCATIONRIAPURRIAPUR BREKING NEWSउप मुख्यमंत्री अरुण सावकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीपश्चिम विधायक राजेश मूणतबधाई शुभकामनाएंराजनीतिरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररायपुर ग्रामीणरायपुर दक्षिणरायपुर पुलिसरायपुर भठगांवरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव से विधायक श्री राजेश मूणत ने की सौजन्य मुलाकात

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने ‘छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर’ पुस्तिका का किया विमोचनMLA Shri Rajesh Munat had a courtesy meeting with Deputy Chief Minister Shri Arun Sao.

 

 

The Narad News 24,,,,,रायपुर. 3 सितम्बर 2024. उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव से आज रायपुर-पश्चिम के विधायक और पूर्व मंत्री श्री राजेश मूणत ने जैन समाज के प्रतिनिधि के रूप में सौजन्य भेंट की।

श्री साव के रायपुर के सिविल लाइन स्थित शासकीय निवास पर हुई मुलाकात के दौरान श्री पुखराज मूणत और श्री विजय कांकरिया भी मौजूद थे।

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने ‘छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर’ पुस्तिका का किया विमोचन

रायपुर. 3 सितम्बर 2024. उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने रायपुर के सिविल लाइन स्थित अपने निवास पर राज्य के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल महामाया धाम रतनपुर पर आधारित पुस्तिका ‘छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रतनपुर’ का विमोचन किया। उन्होंने पुस्तिका का विमोचन करते हुए कहा कि इसमें रतनपुर के सभी मंदिरों, तालाबों और सांस्कृतिक विरासतों की जानकारी दी गई है, जो बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों के लिए मार्गदर्शिका के रूप में कार्य करेगी। उन्होंने रतनपुर के तीर्थ स्थल और पर्यटन स्थल के रूप में प्रचार-प्रसार के लिए भी इसे उपयोगी बताया। विमोचन के दौरान पुस्तिका के लेखक श्री बलराम पाण्डेय सहित सर्वश्री कन्हैया यादव, रविंद्र दुबे, संतोष तिवारी, तीरथ यादव, बबलू कश्यप तथा बिलासपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी सर्वश्री संजय सोनी, वासित अली एवं ताहिर अली भी मौजूद थे।

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button