धार्मिकबधाई शुभकामनाएंबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूराम भगवान श्री रामलाइफस्टाइल

जिला मुख्यालय के विभिन्न मंदिर देवाल्यो मे दर्शन करने पहुंचे विधायक साहू

भगवान राम की भक्ति में डूबा शहर

 

 

The narad news 24,,,,, बेमेतरा  22 जनवरी आज धर्म नगरी अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ l इस ख़ास अवसर पर पूरा देश आज दिवाली मना रहे है और हर कोई भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ नजर आ रहा है इसी कड़ी मे बेमेतरा जिला पूरा भगवा रंग से रंगा हुआ है शहर सहित गावों मे सभी मंदिरो देवाल्यो में आज विशेष पूजा अर्चना हो रही है इसी कडी में बेमेतरा मे स्थित श्रीराम मंदिर में विषेश पूजा पाठ करते हूए राम नाम की धुन मे थिरकते नजर आये श्रद्धालु l

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर बेमेतरा में श्रीराम मंदिर में सुबह से यंहा भक्तों का तांता लगा हुआ है और भगवान राम की पूजा अर्चना कर घर परिवार की सुख समृध्दि के लिए कामना कर रहे है

इसी कड़ी मे आज बेमेतरा के नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहू भी सुबह जिला मुख्यालय के राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और क्षेत्रवाशियों के खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना किये l

 

*भाजपा कार्यकर्त्ता रहे मौजूद*

इस दौरान उनके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पूर्व जिला राजेंद्र शर्मा, नीतू कोठारी, राजू देवांगन,विकाश तम्बोली, मोंटी साहू, विकाश घरड़े, परमेश्वर साहू, तुषार साहू सहित भाजपा कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी उपस्तिथ रहेl

*एलईडी टीवी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण**

 

राम लला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर के बाहर एलईडी के माध्यम से विधायक दीपेश साहू, जनप्रतिनिधि सहित श्रद्धालुओं ने राम लला प्राण प्रतिष्ठा का समारोह का लाइव प्रसारण देखा। लगभग डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम को नगर वासियों ने इकट्ठा बैठ कर देखा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर ज़िला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे l

*जिला मुख्यालय के विभिन्न मंदिरो मे विधायक साहू किया पूजा अर्चना*

 

धर्म नगरी अयोध्या धाम मे भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर विधायक दीपेश साहू आज सुबह जिला मुख्यालय के विभिन्न मंदिरो मे पूजा अर्चना कर देवी देवताओं से आशीर्वाद लिया l सबसे पहले राम मंदिर मे विशेष रूप से पूजा अर्चना कर आज की दौरा कार्यक्रम की शुरुवात की गई जिसके पश्चात् क्रमशः सिग्नल चौक मे स्तिथ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, दुर्ग रोड स्थित श्री बाबा रामदेव हनुमान मंदिर, मा कर्मा माता मंदिर चौक, सहित मुख्यालय के विभिन्न मंदिर देवाल्यो मे पंहुचा पूजा अर्चना कर क्षेत्र वाशियो के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना कीl

 

*बाजार चौक मे लगेगा 108 फ़ीट ऊंचा भगवा झंडा*

 

अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की खुशहाली में बेमेतरा के जनताओं की मांग के अनुरूप आज 108 फीट भगवा झंडा लगाने के लिए बाजार चौक मे भूमि पूजन कर कार्यक्रम नगर पालिका बेमेतरा की ओर से रखा गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक दीपेश साहू सम्मिलित हूए l विधायक साहू नें नें विधी विधान से पूजा अर्चना कर 108 फ़ीट ऊंचे लगने वाला भगवा झंडा चौक का भूमिपूजन किया गया इस गरिमामयी अवसर पर भाजपा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्तागण शामिल हूए…….

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button