BJPBJP CGBREKING NEWSRIAPURRIAPUR BREKING NEWSबधाई शुभकामनाएंरायपुर उत्तरविधायक
ओम माथुर के घर पहुंच विधायक मिश्रा ने जन्मदिन की दी बधाई
MLA Mishra reached Om Mathur's house and congratulated him on his birthday.

The narad news 24,,,,रायपुर। रायपुर नगर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा इन दिनों दिल्ली प्रवास पर है। प्रवास के दौरान 2 जनवरी को छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर का जन्मदिन था। 72 वर्षीय माथुर मूल रूप से राजस्थान के हैं और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं।
दिल्ली प्रवास के दौरान विधायक मिश्रा को इस बात की जानकारी पहले से थी लिहाजा वे उनके निवास पहुंचे और छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर को पुष्प गुच्छ के साथ महाप्रभु जगन्नाथ जी स्वामी की प्रसादी भेंट कर उनके आरोग्य और दीर्घायु होने की कामना की।
जन्मदिन की शुभकामनाओं के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी व विधायक मिश्रा के बीच राजनीतिक मामलों को लेकर कुछ सामान्य चर्चाएं भी हुई।