भव्य पुष्प वर्षा करके जगह-जगह स्वागत किया गया प्रथम बार गए विधायक बनने के बाद समोदा आगमन पर जोरदार स्वागत किया विधायक गुरु खुशवंत साहेब
विधायक ने भक्ति माता कर्मा में पुष्प फूल अर्पित करके साहू समाज का आभार प्रकट किया

भव्य पुष्प वर्षा करके जगह-जगह स्वागत किया गया प्रथम बार गए विधायक बनने के बाद समोदा आगमन पर जोरदार स्वागत किया विधायक गुरु खुशवंत साहेब
The narad news 24,,,,,आरंग________@ आरंग विधानसभा क्षेत्र के विधायक खुशवंत गुरु विधायक बनने के पश्चात दोपहर 2 बजे प्रथम नगर पंचायत समोदा आगमन हुआ जहां पर सर्वप्रथम जीया रानी पान दुकान वाले के घर पहुंचे जहां जल पान करके विजय अभार रैली की शुरुआत हुईं जहा लगातार नगर में जमकर जगह जगह कार्यकर्ताओ के द्वारा विधायक गुरु खुशवंत का भव्य पुष्प वर्षा करके जगह-जगह स्वागत किया गया कई जगहों पर विधायक को मिठाई एवं फूलों से तौल किया गया साथी साथ साहू समाज द्वारा नगर पंचायत समोदा में एक सामाजिक मंच में विधायक का भविष्य स्वागत किया गया जहां पर विधायक ने भक्ति माता कर्मा में पुष्प फूल अर्पित करके साहू समाज का आभार प्रकट किया साथ ही साथ मंच को विधायक ने समाज के लोगों को संबोधित किया
उनके बाद पंचायत स्तर में लगातार काम करने वाले जनपद पंचायत आरंग सचिव संघ के द्वारा विधायक का भव्य स्वागत किया गया उनके साथ ही आभार रैली आगे बड़ते हुई अंतिम में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत के संपूर्ण स्टाफ के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में गुरु खुशवंत का भव्य स्वागत किया गया नगर पंचायत कार्यालय में स्वागत करने के बाद विधायक गुरु खुशवंत ने मंच को संबोधित करते हुए नगर के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए
नगर पंचायत सीएमओ को एवं इंजीनियर को नगर में एक लाइब्रेरी के निर्माण करने के लिए जगह सुरक्षित करने एवं पेपर तैयार करने की बात कही गई लगातर कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी किया विजय अभार रैली में इस अवसर पर आरंग जनपद पंचायत सभापति अनिल सोनवानी आरंग जनपद सभापति गोविंद साहू भारतीय जनता पार्टी समोदा मंडल नद साहू संजय चंद्राकर पीलाराम जीया रानी विनोद साहू गोलू दीवान गुलशन साहू काजल राजेश्वरी के साथ आसपास के सैकड़ो की संख्या में सरपंच सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।