खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेलछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़बेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूरोजगारलाइफस्टाइलविधायकव्यापारशिक्षासाजा विधायकस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

पांच सितम्बर को होने वाली शिक्षक सम्मान समारोह को लेकर बैठक संपन्न,विधायक दीपेश साहू रहे मौजूद

राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री होंगे अतिथि

 

 

The Narad News 24,,,,,,बेमेतरा :- शिक्षक सम्मान समारोह समिति बेमेतरा द्वारा विगत 38 वर्षों से शिक्षक सम्मान समारोह शिक्षक दिवस गरिमयपूर्ण जिला मुख्यालय में मनाया जाता है ।इस बार भी जिले में 39 वा ऐतिहासिक समारोह पांच सितंबर को आयोजित होगा। यह समारोह मुख्यालय स्थित क़ृषि उपज मंडी मे किया जाएगा । शिक्षक सम्मान समारोह की तैयारियों एवम आयोजन को लेकर शनिवार सर्किट हाउस मे समिति के संरक्षक विधायक दीपेश साहू की अध्यक्षता में सदस्यों एवं पदक दानदाताओं तथा जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे की उपस्थिति में बैठक रखी गई l इस दौरान पूर्व की भांति छत्तीसगढ़ में विख्यात जिले का यह शिक्षक सम्मान समारोह को गरिमा पूर्ण और ऐतिहासिक रूप से इस वर्ष भी मनाए जाने का जहां निर्णय लिया गया वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा कर अतिथियों के नाम तय किए गए ।इस दौरान समिति के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बंजारे ने पूर्व वर्ष के आयोजन के संबंध जानकारी दी ।

गौरतलब हो कि इस वर्ष 39 वें शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित होगा जिसमे बेमेतरा जिले के चारों विकासखंड बेमेतरा, बेरला, साजा और नवागढ़ के शासकीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त शिक्षकों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया जायेगा। साथ ही छग माध्यमिक शिक्षा मंडल पाठ्यक्रम से कक्षा 10वीं में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका और कक्षा 12वीं में कला, वाणिज्य, विज्ञान, गणित एवं कृषि प्रत्येक संकाय में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका को समिति सदस्य एवं पदक प्रदाताओं द्वारा प्रदत्त स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा । इसी प्रकार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल पाठ्यक्रम में कक्षा 12वीं गणित, विज्ञान एवं वाणिज्य प्रत्येक संकाय में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त बालक एवं बालिका को स्वर्ण पदक एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा l बैठक मे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा,रमन काबरा,अमीन पप्पू रवानी, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष प्रणीश चौबे

सुजीत शर्मा,अरुण सोनी,अमित तिवारी , दिनेश साहू, शिक्षा विभाग से निलय पांडये सुनील झा सहित समस्त पदक दान दाता उपस्थित रहे

 

राज्यपाल , उप मुख्यमंत्री सहित अन्य होंगे अतिथि होंगे शामिल

 

बैठक में विभिन्न प्रस्ताव और सुझाव है मौजूद सदस्यों ने दिया इसके पश्चात सम्मान समारोह के संरक्षक क्षेत्रीय विधायक दीपेश साहू को समिति के सदस्यों ने अतिथियों के नाम सुझाए इसके उपरांत विधायक ने त्वरित राज्यपाल श्री रमेश डेका जी से मुख्यअतिथि एवं अध्यक्षता के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से 5 सितंबर को जिले के शिक्षक के लिए समर्पित रिटायर्ड शिक्षकों के सम्मान कार्यक्रम के लिए अतिथि बन शरीक होने आमंत्रित किया जिस पर अतिथियों ने अपनी सहमति दी । इसके अलावा कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे मंत्री दयालदास बघेल, विधायक ईश्वर साहू शामिल होंगे l

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button