ॐ शांतिछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़धार्मिकबेमेतराबेमेतरा नवनिर्वाचित विधायक दीपेश साहूरोजगारलाइफस्टाइलविधायकशिक्षासाजा विधायकस्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग
विधायक दीपेश साहू ने दी स्व. कमला देवी साहू को श्रद्धांजलि
MLA Deepesh Sahu committed suicide. Tribute to Kamla Devi Sahu
The Narad News 24,,,,,बेमेतरा :- छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता ताम्रध्वज साहू की पत्नी कमला देवी का निधन हो गया है जिसका शांतिसभा कार्यक्रम आज उनके गृह निवास पौवारा मे रखा गया था l जिसमे बेमेतरा विधायक दीपेश साहू शांति सभा मे शामिल होकर स्व. कमला देवी साहू जी को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया l
और उनके पुण्य आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया l इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कहा की सरल, सहल ,मिलनसार स्व. कमला देवी जी का स्वर्गवास होना हम सबके लिए और समाज के बहुत दुःखद है l इस दौरान साजा विधायक ईश्वर साहू, अहिवारा विधायक ललित चंद्राकर भी उपस्थित रहे l