EDUCATIONIED नक्सलियोंRIAPURRIAPUR BREKING NEWSकरणी सेना अध्यक्ष तोमर सिंगकवि काव्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीदेश विदेशधार्मिकपत्रकारबधाई शुभकामनाएंमनोरंजनरायपुर उत्तररायपुर कलेक्टररोजगारलाइफस्टाइलव्यापारशिक्षास्वच्छता अभियानस्वास्थ विभाग

छत्तीसगढ़ फिल्म लोककला एवं मिनी थिएटर सहकारी समिति मर्यादित – CFLMT के द्वारा  सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया,सहकारी समिति के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष  अमित परगनिहा एवं छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका अलका परगनिहा (चंद्राकर ,के द्वारा

सहकारी समिति के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित परगनिहा एवं छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका अलका परगनिहा (चंद्राकर ) ने बताया कि पूरे प्रदेश के लोक कलाकारों एवं फिल्म कलाकारों ने गजब का उत्साह दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में सदस्यता ग्रहण किया।

 

The Narad News 24,,,,, रायपुर छत्तीसगढ़ में  फिल्म लोककला एवं मिनी थिएटर सहकारी समिति मर्यादित – CFLMT के द्वारा दिनांक 5 जनवरी 2025 को राज्य स्तरीय सदस्यता शिविर का आयोजन रायपुर के जिला सहकारी बैंक परिसर के सहकारी भवन में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया।

सहकारी समिति के संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित परगनिहा एवं छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोक गायिका अलका परगनिहा (चंद्राकर ) ने बताया कि पूरे प्रदेश के लोक कलाकारों एवं फिल्म कलाकारों ने गजब का उत्साह दिखाते हुए सैकड़ों की संख्या में सदस्यता ग्रहण किया।

जिसमें बस्तर से मन्दरी सरगुजा से कर्मा, पूरे प्रदेश से नवधा रामायण समूह, लोक कलाकारों की टीम के साथ फिल्म निर्माण से जुड़े सभी कलाकार उपस्थित थे* ।

इस सहकारी समिति द्वारा लोक कलाकारों एवं फिल्म कलाकारों के आर्थिक उन्नति के साथ ही छत्तीसगढ़ी भाषा बोली और संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के कार्य किए जाएंगे* ।

हजारों की संख्या में छत्तीसगढ़ फिल्म लोककला एवं मिनी थिएटर सहकारी समिति मर्यादित से कलाकारों के जुड़ने से यह छत्तीसगढ़ की एक सशक्त और कलाकारों का एक सबसे बड़ा संगठन का रूप ले रही है* ।

अमित परगनिहा

संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष

CFLMT

 

*9926278605*

The Narad News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button