थाना सिविल लाईन सोने की चैन एवं मोबाइल फोन लूट करने वाले आरोपी मनीष सागर एवं हमेश उर्फ सुबे गिरफ्तार।
आरोपी मनीष सागर थाना कोतवाली का है हिस्ट्रीशीटर। भीड़-भाड़ एवं सूने स्थानों में मौके का फायदा उठाकर देते है लूट की घटनाओं को अंजाम*
The Narad News 24,,,,,रायपुर पुलिस दिनांक 18.09.2024 थाना सिविल लाईन सोने की चैन एवं मोबाइल फोन लूट करने वाले आरोपी मनीष सागर एवं हमेश उर्फ सुबे गिरफ्तार।
आरोपी मनीष सागर थाना कोतवाली का है हिस्ट्रीशीटर।
भीड़-भाड़ एवं सूने स्थानों में मौके का फायदा उठाकर देते है लूट की घटनाओं को अंजाम*।
आरोपियो के कब्जे से लूटे गये सोने की चैन, मोबाइल फोन एवं घटना प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन किया गया है जप्त।
*जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 1,50,000/- रूपये*।
*आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 501/2024 धारा 304, 309(6), 111* *बी.एन.एस. के तहत् की गई है कार्यवाही*।
विवरण लूट की घटनाओं को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी तारतम्य मंे दिनांक 16.09.2024 को प्रार्थी शुभम कुमार गौतम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने कार वाहन मंे घर से रेलवे स्टेशन अपनी पत्नी को लेने जा रहा था, लोधीपारा चौक के आगे साहू कॉम्पलेक्स के सामने पहूंचा था उसी दौरान अज्ञात मोटर सायकल वाहन में सवार दो व्यक्तियों के द्वारा पीछे से ओवरटेक करते हुए गाड़ी के सामने आकर साईड लगवाया। गाड़ी साईड लगाते ही दोनो व्यक्तियों के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट कर गले में पहने सोने की चैन एवं मोबाइल फोन को लूटकर भाग गये। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में अपराध *क्रमांक 501/2024 धारा 304, 309(6), 111* बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मनीष सागर एवं हमेश उर्फ सुबे को घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन के साथ पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा लूट की घटना को समुह बनाकर अंजाम देना स्वीकार किये। जिस पर आरोपीयांे के कब्जे से 01 नग सोने की चैन, 01 नग मोबाइल फोन एवं घटना मंे प्रयुक्त मोटर सायकल वाहन कीमती करीबन 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. *मनीष सागर पिता किशोर सागर उम्र 29 साल पता नेहरू नगर, कालीबाड़ी, थाना कोतवाली, जिला रायपुर*।
02. *हमेश उर्फ सुबे सागर पिता सुरेन्द्र सागर उम्र 24 साल पता नेहरू नगर, कालीबाड़ी, थाना कोतवाली जिला रायपुर*।